पथ विक्रेता प्राप्त कर सकते हैं 10 हज़ार का ऋण
प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना 

बहराइच 27 अगस्त। अधिशासी अधिकारी न.पा.परि. बहराइच पवन कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के संकट के बाद नगर पालिका परिषद बहराइच क्षेत्रान्तर्गत समस्त रेहड़ी, ठेला, पटरी लगाने वालों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के तहत रू. 10 हज़ार का ऋण प्रदान किये जाने की व्यवस्था की गयी है। इसके लिए नगर पालिका परिषद बहराइच में रेहड़ी, ठेला, पटरी विक्रेताओं का पंजीकरण भी किया जा रहा है तथा 01 से 06 मार्च 2021 तक नगर पालिका के सभागार में महामेला भी आयोजित किया जायेगा।  
ई.ओ. श्री कुमार ने ने बताया कि इच्छुक पथ विक्रेता पंजीकरण हेतु नगर पालिका परिषद बहराइच के डी.पी.एम. गौतम मिश्रा मो.न. 9696047202 व कार्यवाहक राजस्व निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव मो.न. 8090461186 सम्पर्क कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए इच्छुक व्यक्तियों को अपना मतदाता पहचान पत्र, आधार से लिंक मोबाइल नम्बर के साथ ही साथ बैंक पासबुक व एक अदद फोटो साथ लाना होगा। श्री कुमार ने पथ विक्रेताओं से अपेक्षा की है कि अधिक से अधिक संख्या में योजना का लाभ उठायें।


तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने