मुख्यमंत्री ने राजस्व एवं गृह विभाग के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री
हेल्पलाइन-1076 पर प्राप्त शिकायतों की स्थिति की समीक्षा की
जनपद प्रयागराज तथा फर्रुखाबाद के
जिलाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश
जनपद प्रयागराज की तहसील फूलपुर और हंडिया के
उप जिलाधिकारियों की जवाबदेही तय करने के निर्देश
जनपद फर्रुखाबाद की सदर तहसील, जनपद हरदोई की सदर तहसील, जनपद गोण्डा की सदर तहसील, जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज तहसील, मीरजापुर की सदर तहसील तथा शाहजहांपुर की सदर तहसील, जनपद औरैया की विधूना तहसील और जनपद बस्ती की हरैया तहसील से भी बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज होने पर जिम्मेदार उप जिलाधिकारियों की जवाबदेही तय करने के निर्देश
जनपद लखीमपुर खीरी के ईसानगर, कोतवाली, निघासन तथा धौरहरा थानों से सर्वाधिक शिकायतें दर्ज होने पर पुलिस अधीक्षक का स्पष्टीकरण मांगने के साथ-साथ सम्बन्धित थानाध्यक्षों की जवाबदेही तय करने के निर्देश
जनपद प्रयागराज के हंडिया थाने, जनपद कन्नौज के कन्नौज कोतवाली थाने, जनपद उन्नाव के कोतवाली थाने, जनपद प्रतापगढ़ के लालगंज थाने, जनपद बहराइच के नानपारा थाने और जनपद सीतापुर के लहरपुर थाने से
बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज होने के सम्बन्ध में सम्बन्धित
थानाध्यक्षों की जवाबदेही तय करने के निर्देश
लखनऊ: 27 फरवरी, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राजस्व एवं गृह विभाग के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 पर विगत 06 माह में प्राप्त शिकायतों की तहसीलवार एवं थानावार समीक्षा आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में की।
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री जी ने पाया कि जनपद प्रयागराज की तहसील फूलपुर और हंडिया तथा जनपद फर्रुखाबाद की तहसील सदर और कायमगंज की सर्वाधिक शिकायतें मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज हुईं। उन्होंने इन दोनों जनपदों के जिलाधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद प्रयागराज और फर्रुखाबाद की सम्बन्धित तहसीलों के उप जिलाधिकारियों की जवाबदेही तय करने के भी निर्देश दिये।
शिकायतों की स्थिति की तहसीलवार समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री जी के समक्ष यह तथ्य भी आया कि जनपद हरदोई की सदर तहसील, जनपद गोण्डा की सदर तहसील, जनपद मीरजापुर की सदर तहसील, शाहजहांपुर की सदर तहसील, जनपद औरैया की विधूना तहसील और जनपद बस्ती की हरैया तहसील से भी बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज हुई हैं। उन्होंने इन तहसीलों में दर्ज शिकायतों के निस्तारण के लिए जिम्मेदार उप जिलाधिकारियों की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की थानावार समीक्षा में मुख्यमंत्री जी के सामने यह तथ्य आया कि जनपद लखीमपुर खीरी के थाना ईसानगर, कोतवाली, निघासन तथा धौरहरा से सर्वाधिक शिकायतें आयी हैं। इस पर उन्होंने जनपद लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक का स्पष्टीकरण मांगने के साथ-साथ सम्बन्धित थानाध्यक्षों की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री जी ने जनपद प्रयागराज के हंडिया थाने, जनपद कन्नौज के कन्नौज कोतवाली थाने, जनपद उन्नाव के कोतवाली थाने, जनपद प्रतापगढ़ के लालगंज थाने, जनपद बहराइच के नानपारा थाने और जनपद सीतापुर के लहरपुर थाने से भी बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज होने के सम्बन्ध में इन थानों के थानाध्यक्षों की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिये।
बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, पुलिस महानिदेशक श्री हितेश सी0 अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना श्री नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव राजस्व श्रीमती रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास श्री मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
--------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know