*पुल का ज्वाइंटर टूटा, जाम रहा लखनऊ बहराइच हाईवे रात 10:00 बजे तक नहीं पहुंचा कोई एनएचएआई का अधिकारी* 

*आखिर क्यों बार-बार क्षतिग्रस्त हो रहा है संजय सेतु पुल घाघरा घाट*

जनपद बहराइच और बाराबंकी की सीमा पर स्थित संजय सेतु पुल का रविवार को दोपहर में जॉइंट टूट गया| इसमें दोनों ओर से वाहनों आवागमन ठप हो गया ,लगभग 2 घंटों प्रयास के बाद तकनीकी टीम द्वारा जॉइंट बदलने का काम शुरू किया गया| इस दौरान करीब 6 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतारें लग गई व्यवस्था को संभालने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए| थाना क्षेत्र जरवल रोड के घाघरा नदी पर लगभग 900  मीटर लंबा संजय सेतु पुल बना है| इस पुल से होकर लखनऊ गोंडा बलरामपुर बहराइच व अन्य जिलों के लोग वाहनों से आते जाते हैं| दोपहर को जांच में तकनीक टीम को जॉइंट टूटने की जानकारी मिलने के तत्पश्चात दोनों ओर से वाहनों को रोक दिया गया |जिससे छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गई वाहनों के बेतरतीब खड़े हो जाने से आपातकालीन सेवा दे रहे एंबुलेंस और तीमारदारों की को काफी परेशानियां उठानी पड़ी| पुलिस प्रशासन के काफी मशक्कत करने के बाद बेतरतीब खड़े वाहनों और जाम पर काबू पाया गया, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट का कार्य चलता रहा| ज्वाइंट रिप्लेसमेंट मेंट का कार्य कर रहे लोगों  से बात करने पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि अभी तक कोई एनएचएआई का अधिकारी वहां पर नहीं पहुंचा है|

*संवाददाता रूप नरायण यादव कैसरगंज जिला बहराइच*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने