आगरा के ग्रामीण क्षेत्र पिनाहट में वीर एकलव्य धर्मशाला में गरीब असहाय जिन बच्चों के माँ बाप नहीं थे या बहुत ही जरूरतमन्द परिवार के बच्चे,युवा महिलाएं ,एवम बुजुर्ग के लिए
,चाँदनी चौक,गोपीपुरा,बासोनी थाने के गांव झरना पुरा जो चम्बल नदी के किनारे भीहड़ चम्बल घाटियों के जंगलो में स्थिति है एवम मुकुन्दी पुरा बाह आदि गांवों में करीब 100 से अधिक स्वेटर वितरण किये संकल्प मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत ने बताया कि आज से करीब डेढ़ साल पहले चम्बल नदी के उभान के कारण झरना पुरा गांव एवम बाह ब्लॉक का गांव गुढा पूर्ण रूप से बाढ़ से प्रभावित हुए थे रास्ता पूर्ण रूप से बंद हो चुका था तब भी इन्ही गांव में संकल्प मानव सेवा संस्था द्वारा आगरा से चलकर दो बार करीब 35 कुंतल राहत सामिग्री वितरण की गई थी जिसमे आटा,चावल,चीनी,आलू,दाल,फल,
सब्जियां, बिस्किट टोस्ट पेठा चाय पत्ती शेम्पू साबुन,तेल,टूथ पेस्ट टूथ बुर्स पावडर एवम दवाई वितरण की गई थी आज पुनः संकल्प मानव सेवा संस्था द्वारा इन्हीं गांव में एवम पिनाहट के चाँदनी चौक में और पिनाहट के सटीक गोपीपुरा गांव जो पिनाहट से 8 किलो मीटर दूर है वहा से बच्चे पैदल चलकर स्वेटर लेने आये जब बच्चों एवम बड़ो को स्वेटर दिए गए तो उनके चेहरे खिल उठे। ग्रामीण जिला अध्यक्ष विष्णु प्रताप वर्मा ने कहाँ की आगरा शहर में तमाम संस्था होने की बजह से शहर के लोगो की जरूरत पूरी होती रहती हैं। लेकिन हम देहात के लोग ऐसी चीजों से वंचित रह जाते है आज संस्था के द्वारा यह कदम उठाया गया और आगरा से 60 किलो मीटर चलकर बाह तहसील में संकल्प मानव सेवा संस्था की टीम आयी जिसकी हम सब क्षेत्रीय लोग भूरी भूरी प्रसंशा करते हैं एवम संस्था के निर्णय की सराहना करते हैं।कार्यक्रम में उपस्थित आगरा से चलकर आये संस्था अध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत के साथ महानगर उपाध्यक्ष योगेश राजपूत,अनिल कुमार मोती सिंह एवम क्षेत्रीय पदाधिकारी सलाहकार सुखदेव निषाद ग्रामीण आगरा के अध्यक्ष विष्णु प्रताप वर्मा, तहसील अध्यक्ष दशरथ सिंह,मीडिया प्रभारी बालकिशन वर्मा संजय सिंह,हरेंद्र वर्मा आदि लोग रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know