10 हज़ार के ऊपर के बकायेदारो के बिजली संयोजन विच्छेद के जे. ई ने दिए निर्देश

कालपी (जालौन)
विद्युत उपकेंद्र उसरगांव के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के बकायेदार उपभोक्ताओं से कम वसूली पाए जाने पर अवर अभियंता राकेश शाक्य ने विभाग के जिम्मेदार टी. जी.-2 को पत्र के माध्यम से सख्ती से राजस्व वसूली करने तथा बड़े बकायेदारों के संयोजन विच्छेद करने के निर्देश दिए है।

अवर अभियंता ने निर्देश देते हुए अवगत कराया है कि 33/11के .वी. विद्युत उपकेंद्र उसरगांव के अन्तर्गत बकायेदार के संयोजन विच्छेदन की प्रगति अत्यंत कम है। बीते माह जनवरी 2021 में टर्न अप कम रहा है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता एवं उपखंड अधिकारी के द्वारा नाराजगी भी जताई गई है। उन्होंने कहा कि 10 हजार के उपर के वकायेदारो के संयोजन विच्छेद करके बसूली के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता का बर्दास्त नहीं किया जायेगा।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने