प्रेस नोट थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 33 लाख रुपये की कीमत की 1 किलो 100 ग्राम नाजायज चरस व 3 अदद चोरी के वाहन मोटरसाइकिल के साथ 1 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक – 31.01.2021
थाना - दरगाह शरीफ जनपद
मु0अ0सं0 37/21 धारा 41/411/379/419/420 भादवि
मु0अ0सं0 - 38/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
विवरण – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोक थाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (नगर) श्री कुंवर ज्ञानंजय सिंह व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय श्री श्री त्रयंबक नाथ दुबे के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक दरगाह शरीफ श्री मधुप नाथ मिश्रा के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान अनारकली से सलारपुर जाने वाली रेलवे क्रासिंग के पास से दिनांक 31.01.2021 को थाना क्षेत्र से *अभियुक्त बकरीदी पुत्र हसन उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम मझवा बनकट थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच* को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 37/21 धारा 41/411/379/419/420 भादवि व मु0अ0सं0 - 38/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच पंजीकृत करके अभियुक्त को माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।
अभियुक्त का नाम पता-
बकरीदी पुत्र हसन उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम मझवा बनकट थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच
बरामदगी - 1 किलो 100 ग्राम नाजायज चरस व 3 अदद चोरी के वाहन मोटरसाइकिल क्रमशः 1- बजाज प्लेटिना वाहन संख्या UP32-KZ-8452 2- पैशन प्रो वाहन संख्या UP46-C-6794 3 - पल्सर बिना नम्बर की
अभिरक्षा में लेने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी-
1. उ0नि0 श्री नरेन्द्र सिंह यादव
2. उ0नि0 श्री रनवीर सिंह
3. कां0 दयाराम
4. कां0 अमित द्विवेदी
5. कां0 प्रदीप चौहान
6. कां0 कुलदीप
थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच।
तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know