* प्रेस नोट*
*अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन श्री अखिल कुमार द्वारा रिर्जव पुलिस लाइन गोण्डा के सभागार में पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा डा0 राकेश सिंह व देवीपाटन परिक्षेत्र के सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की गयी।*  

आज दिनांक 23.02.2021 को जनपद गोंडा के प्रथम आगमन पर अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर श्री अखिल कुमार ने देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक व समस्त जनपदों के पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक का कार्यवाही आरम्भ करते हुये पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र द्वारा सभी परिक्षेत्रीय जनपदों के भौगोलिक स्थिति व नेपाल देश के साथ लगने वाली परिक्षेत्र के जनपदों की सीमाओं का विवरण मैपिंग के माध्यम से कराया गया। पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 की परिक्षेत्र स्तर पर लेकर चल रही तैयारियों से अपर पुलिस महानिदेशक को अवगत कराया गया। तत्पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक ने निर्देशित किया कि किसी भी घटना की सूचना मिलने पर तत्काल जनपदों द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर उस पर आवश्यक कार्यवाही की जाए तथा अपराध नियन्त्रण के लिए सभी परिक्षेत्रीय जनपदों के थानों के माध्यम से संचालित डिजिटल वॉलिंटियर्स गु्रप व संभ्रांत व्यक्तियों की मदद ली जाए, अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट, एनएसए व जिला बदर  कार्यवाही पूर्ण करने व महिला संबंधी अपराधों में कमी लाने पर विशेष जोर दिया जाये। बीट पुलिसिंग को प्रभावी करने हेतु बीट आरक्षियों को पुरस्कृत करने व महिला पुलिसकर्मियों कीे बीट आंवटित करने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर निरोधात्मक कार्यवाही करने ,आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने,नकबजनी, चोरी व लूट की घटनाओ पर रोक लगाने ,गोवंध करने वालो,तस्करों, भूमाफियाओं का सही से चिन्हांकन कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किये गये। परिक्षेत्र स्तर चलाये जा रहे *स्वस्थ पुलिस,दक्ष पुलिस* मिशन को प्रत्येक थाने पर लागू करने के निर्देश दिये गये।


देवी पाटन मंडल ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने