*जनपद बहराइच न्यूज़....*
*बहराईच आज दिनांक 06 फरवरी 2021 को समय करीब 8 बजे प्रातः थाना हुजूरपुर क्षेत्रांतर्गत भग्गड़वा बाजार के पास दो शव पाए जाने की सूचना मिली। जिनकी पहचान महादेव पाल पुत्र बीरबल पाल उम्र लगभग 50 वर्ष तथा बच्छराज पाल पुत्र भगवती पाल उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी चौधरीगोड़ा, करीमुल्लापुर भग्गड़वा थाना हुजूरपुर बहराइच के रूप में की गई।दोनों के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं।शव पाए जाने की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।*
*हुजूरपुर क्षेत्रांतर्गत भग्गड़वा के पास दो शव पाए जाने की घटना के संबंध मे पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा की बाइट।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know