अंबेडकरनगर जिले के तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत क्षेत्रीय जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए गोरखपुर एक्सप्रेस वे पर एप्रोच मार्ग बनाए जाने की माँग शासन तक पहुंचाई जाएगी और जिन किसानों की जमीन बिना रजिस्ट्री कराये सड़क में समाहित हो रही है उसकी जाँच कर किसानों को उचित मुवावजा दिया जाएगा । उक्त बातें जिलाधिकारी सैमुअल पाल ने गोरखपुर एक्सप्रेस वे पर कट मार्ग की माँग कर रहे संघर्ष समिति के अध्यक्ष योगेन्द्रनाथ त्रिपाठी एवं उपस्थित जनसमूह से तेन्दुआईकला में लिंक एक्सप्रेस वे के निरीक्षण के बाद वार्ता में कही ।आपको बता दें कि जिलाधिकारी सैमुअल पाल एवं एडीएम डा0 पंकज वर्मा ने आलापुर तहसील क्षेत्र के तेंदुआई कला में पहुंचकर लिंक एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य पर एप्रोच मार्ग बनाए जाने के संबंध में निर्माण इकाई के कर्मचारियों से वार्ता किया तथा इस संबंध में संघर्ष समिति के सदस्यों से बातचीत किया । योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य जारी है आलापुर तहसील क्षेत्र में एप्रोच मार्ग का निर्माण कार्य नहीं होने से स्थानीय लोगों ने आपत्ति भी जताई थी तथा अपनी माँग को लेकर एक संघर्ष समिति भी बनायी गयी है । संघर्ष समिति के सदस्यों ने इस संबंध में आगामी 21 फरवरी को महापंचायत का ऐलान भी किया है । महापंचायत एवं संघर्ष समिति के सदस्यों की माँग को जिलाधिकारी सैमुअल पाल एवं एडीएम डा0 पंकज वर्मा एसडीएम धीरेंद्र श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल टमटा के साथ तेंदुआईकला में पहुंचकर संघर्ष समिति के सदस्य एवं निर्माण इकाई के कर्मचारियों से आवश्यक बातचीत कर मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता यमुना प्रसाद चतुर्वेदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष योगेंद्रनाथ त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख धर्मराज यादव पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख महेंद्र यादव,जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र निषाद आनंद सिंह बाल गोविंद त्रिपाठी राजेंद्र सिंह बृजेंद्र मिश्रा सुरेंद्र वर्मा अशोक पांडे कृपाशंकर सिंह रामप्रकाश सिंह सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने