भगवान श्री राम दलित आस्था के केंद्र, चांदी की
शिला भेंट करेगा आंबेडकर महासभा ट्रस्टः डॉ0 निर्मल
शिला भेंट करेगा आंबेडकर महासभा ट्रस्टः डॉ0 निर्मल
लखनऊ: 12 फरवरी, 2021:ः श्री राम मंदिर निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश के दलितों की ओर से चांदी की शिला भेंट की जाएगी। अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ0 लालजी प्रसाद निर्मल की अगुवाई में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 14 फरवरी को लखनऊ से अयोध्या पहुंचकर श्री राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मिलेगा और चांदी की शिला सौंपेगा। यह जानकारी बाबा साहेब डॉ0 भीमराव आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के मंत्री अमरनाथ प्रजापति ने लखनऊ में दी है।
अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ0 लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि भगवान श्री राम दलितों की आस्था के केंद्र में हैं। उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश का दलित श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग कर रहा है। इसी कड़ी में आंबेडकर महासभा ट्रस्ट चांदी की शिला भेंटकर राम मंदिर निर्माण में अपना योगदान देगा।
डॉ0 निर्मल ने आगे यह भी कहा कि राम मंदिर निर्माण से देश में सौहार्दपूर्ण संदेश गया है। हाशिए का समाज राम मंदिर निर्माण से उत्साहित है। देश का दलित समाज श्री राम मंदिर निर्माण के लिए न्यायपालिका, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभारी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know