विकास खण्ड कुठौन्द मे परियोजना निर्देशक डी.आर.डी.ए.डॉ0 शिवकान्त द्विवेदी ने ब्लॉक का किया औचिक निरीक्षण किया

कुठौंद जालौन / परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए.डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी ने विकासखंड कुठौंद का औचक निरीक्षण कर प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित लाभार्थियों के आवासों की स्थिति के बारे में खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार से जानकारी ली।एवं जानकारी लेने के पश्चात उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रथम एवं द्वितीय किस्त पहुंच चुकी है उनके निर्माण कार्य की गुणवत्ता का समय-समय पर परीक्षण कराते रहें!जिससे लाभार्थियों के आवास  बनकर तैयार हो सके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप से कहा प्रशासन द्वारा जो मानक तय किया गया है उसी अनुसारआवासों का निर्माण होना जरूरी है ।लाभार्थियों को आवास निर्माण के समय मिलने वाली मजदूरीभी शीघ्रता से बुलाया जाना सुनिश्चित करें!
प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी!जिन लाभार्थियों को अभी पहली किस्त मिली है! उनके खातों में शीघ्र ही दूसरी किस्त डलवाने का काम किया जाए! इसके पश्चात परियोजना निदेशक और खंड विकास अधिकारी कुठौंद ने संयुक्त रूप से विकास खंड के ग्राम दौलतपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित लाभार्थियों के निर्माण कार्य की हकीकत को देखा साथ ही उन्होंने लाभार्थियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें!उन्होंने वहीं पर खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि  प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों को मिलने वाली मजदूरी का भुगतान कर दिया जाए। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंडितपुर का भी निरीक्षण कर प्रधानमंत्री आवास योजना मैं चयनित लाभार्थियों से निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली इस मौके पर पंचायत सचिव भारत सिंह रवि वर्मा विकासखंड के वरिष्ठ लिपिक राजकुमार भी मौजूद रहे वहीं पर दौलतपुर में निरीक्षण के दौरानग्रामीणों ने आवास ना मिलने की पीडा व्यक्ति की!! 

जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने