08 व 19 मार्च तथा 07 अप्रैल को आयोजित होंगी प्री ट्रायल बैठकें
10 अप्रैल को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत
बहराइच 24 फरवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के प्रभारी सचिव द्वारा जानकारी दी गयी है कि 10 अप्रैल 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय मोटर दुघर्टना दावा अधिकरण, बहराइच में लम्बित, मोटर दुघर्टना प्रतिकर याचिकाओं का अधिकाधिक संख्या में निस्तारण कराया जाना है। प्रभारी सचिव ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व मोटर दुघर्टना प्रतिकर याचिकाओं से सम्बन्धित वादों को सुलह की स्थिति में लाये जाने हेतु गेंद घर बहराइच स्थित मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में 08 मार्च, 19 मार्च व 07 अप्रैल 2021 को अपरान्ह 04ः00 बजे से प्री ट्रायल बैठकों को आयोजन किया गया है।
प्रभारी सचिव ने जनपद अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष/महामन्त्री से अपेक्षा की है कि 10 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से वादों का निस्तारण कराये जाने हेतु प्री ट्रायल बैठकों की तिथि की जानकारी विद्धान अधिवक्तागण को करा दें ताकि अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराया जा सके।
तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know