सामूहिक विवाह कार्यक्रम 04 मार्च को
बहराइच 24 फरवरी। जिलाधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मा. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 04 मार्च 2021 को जनपद के विकास खण्डों में कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में शासनादेश संख्या 2135 दिनांक 19 अक्टूबर 2020 में दी गयी व्यवस्था के अनुसार मास्क एवं सेनेटाइज़र का प्रयोग/पालन करते हुए गणमान्य नागरिकों, जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्बन्धित कन्याओं के धार्मिक रीति रिवाज एवं विश्वास के अनुसार विकास खण्डों में विवाह सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के इच्छुक एवं विवाह करने वाले पात्र लाभार्थी अपने आवेदन पत्र सम्बन्धित विकास खण्डों/नगर पालिका/नगर पंचायत में जमा कर सकते हैं।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know