मथुरा ||श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के द्वारा चलाये जा रहे चैकिगं संदिग्ध व्यक्ति व वाहन एवं तलाश वांछित अपराधी के अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी माँट के निकट पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस टीम के चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन में अन्दर इलाका थाना क्षेत्र में मामूर थे । तभी मुखबिर द्वरा सूचना प्राप्त हुयी आज दिनांक 17.02.2021 को माइलस्टोन 72 यमुना एक्सप्रैसवे पर लूटपाट करने वाले बदमाश एक मोटरसाईकिल पर आगरा साईड से नोएडा साईड की तरफ मोटरसाईकिल पर आ रहे है, जिसके सम्बन्ध में पूर्व में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 59/2020 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था । मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक द्वारा चौकी बाजना कट से अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश देकर मय पुलिस टीम के यमुना एक्सप्रैसवे पर चलते हुये माइलस्टोन 60 यमुना एक्सप्रैसवे पर पहुँचे तभी यमुना एक्सप्रैसवे पर चल रही गाडियों के सामने एक मोटरसाईकिल पर 03 जवान उम्र के लडके दिखायी दिये जिन्होंने पुलिस की गाडी को देखते हुये जान से मारने की नीयत से पुलिसवालों पर फायर कर दिया और मोटरसाईकिल को तेज गति से भगाने का प्रयास करने लगे तभी हडबडाहट में उक्त बदमाशों की मोटरसाईकिल यमुना एक्सप्रैसवे पर फिसल गयी और बदमाश सडक पर गिर पडे जैसे ही पुलिसवाले  बदमाशों को पकडने के लिये अपनी गाडियों से उतरकर बदमाशों की ओर चले तो उक्त बदमाशों ने तुरन्त खडे होकर पुनः जान से मारने की नीयत से पुलिसवालों पर फायर कर दिया जिसमें एक गोली प्रभारी निरीक्षक, नौहझील के दाहिने घुटने के नीचे से रगडते हुये चली गयी और बदमाश मौके का फायदा उठाकर अपनी मोटरसाईकिल को छोडकर भागने का प्रयास करने लगे तभी  पुलिस टीम द्वारा उक्त तीनों बदमाशों को माइलस्टोन 60 यमुना एक्सप्रैसवे के पास बजे पकड लिया । बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से अफरा तफरी का माहौल हो गया था और ट्रैफिक भी रूक गया था । पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम फिरंगी उर्फ जितेन्द्र पुत्र देवराज निवासी संग्रामपुर थाना खैर जनपद अलीगढ बताया, जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस, 2000 रूपये तथा एक अदद पहचान पत्र जो मु0अ0सं0 59/21 से सम्बन्धित हैं । दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अमित जाट पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी गढी सामन्ता थाना नौहझील जनपद मथुरा बताया, जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस व कुल 1500 रूपये व 01 अदद पहचान पत्र सम्बन्धित मु0अ0सं0 59/21 बरामद हुये तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम रामजीत पुत्र सुखपाल सिंह निवासी संग्रामपुर थाना खैर जनपद अलीगढ बताया जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस व कुल 1500 रूपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 59/21 बरामद हुये । उक्त तीनों बदमाशों ने पूछताछ पर मु0अ0सं0 59/20 धारा 3925 भादवि की लूटपाट की घटना का इकबाल करते हुये बताया कि यमुना एक्सप्रैसवे पर आ रहे मोटरसाईकिल पर सवार दो लडकों को हमने ओवरटेक कर उनकी मोटरसाईकिल गिराकर तमंचा दिखाकर उनके साथ लूटपाट की थी और लूटपाट के बाद हम लोग यमुना एकसप्रैसवे पर आगरा की तरफ भाग गये थे और लूटगये रूपयों को आपस में बाँट लिया था और अब पुनः घटना कारित करने के लिये आये थे । पकडे गये बदमाशों में फिरंगी उर्फ जितेन्द्र उपरोक्त एक शातिर किस्म का अपराधी हैं, जो पहले जनपद मथुरा व अलीगढ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूटपाट की घटनायें कारित कर चुका है । पकडे गये बदमाशों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये जेल भेजा जा रहा है ।   
 *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः*-
1. फिरंगी उर्फ जितेन्द्र पुत्र देवराज निवासी संग्रामपुर थाना खैर जनपद अलीगढ  । 
2. अमित जाट पुत्र पुत्र देवन्द्र सिंह निवासी गढी सामन्ता थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
3. रामजीत पुत्र सुखपाल सिंह निवासी संग्रामपुर थाना खैर जनपद अलीगढ ।
*अभियुक्त फिरंगी उर्फ जितेन्द्र का आपराधिक इतिहासः*-
1. मु0अ0सं0 59/21 धारा 392/411 भादवि थाना नौहझील , मथुरा । 
2. मु0अ0सं0 60/21 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड) व 7 सीएलए एक्ट थाना नौहझील  मथुरा । 
3. मु0अ0सं0 61/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नौहझील थाना नौहझील,  मथुरा ।  
4. मु0अ0सं0 64/21 धार 414/420 भादवि थाना नौहझील मथुरा । 
5. मु0अ0सं0 330/20 धारा 392/411/420/120बी/34 भादवि थाना नौहझील मथुरा । 
6. मु0अ0सं0 320/20 धारा 392/411/420/120बी/34 भादवि थाना नौहझील मथुरा ।
7. मु0अ0सं0 273/20 धारा 392 भादवि थाना सुरीर मथुरा । 
8. मु0अ0सं0 425/20 धारा 392 भादवि थाना टप्पल जनपद अलीगढ । 
9. मु0अ0सं0 722/19 धारा 411/414 भादवि थाना बन्ना देवी जनपद अलीगढ ।
*अभियुक्त अमित जाट उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः*-
1. मु0अ0सं0 59/21 धारा 392/411 भादवि थाना नौहझील , मथुरा । 
2. मु0अ0सं0 60/21 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड) व 7 सीएलए एक्ट थाना नौहझील  मथुरा । 
3. मु0अ0सं0 62/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नौहझील मथुरा ।  
4. मु0अ0सं0 64/21 धार 414/420 भादवि थाना नौहझील मथुरा । 
*अभियुक्त रामजीत उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः*-
1. मु0अ0सं0 59/21 धारा 392/411 भादवि थाना नौहझील , मथुरा । 
2. मु0अ0सं0 60/21 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड) व 7 सीएलए एक्ट थाना नौहझील  मथुरा । 
3. मु0अ0सं0 63/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नौहझील थाना नौहझील,  मथुरा ।  
4. मु0अ0सं0 64/21 धार 414/420 भादवि थाना नौहझील मथुरा ।
*बरामद माल का विवरणः*-
1. कुल अदद 5000 रूपये जो मु0अ0सं0 59/21 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित हैं ।
2. 02 अदद पहचान पत्र जो मु0अ0सं0 59/21 के वादी के हैं । 
3. 03 अदद तमंचा 315 बोर । 
4. 03 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर । 
5. 01 अदद मोटरसाईकिल स्पलेण्डर नं. RJ05SB881 
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः*-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री लोकेश सिंह भाटी थाना नौहझील जनपद मथुरा । 
2. व0उ0नि0 श्री राजकुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा । 
3. उ0नि0 श्री प्रविन्द्र कुमार चौकी प्रभारी नानकपुर थाना नौहझील मथुरा । 
4. उ0नि0 श्री प्रवेश कुमार चौकी प्रभारी कस्बा नौहझील थाना नौहझील जनपद मथुरा । 
5. उ0नि0 श्री संदीप कुमार चौकी प्रभारी बरौठ थाना नौहझील मथुरा । 
6. उ0नि0 श्री संदीप कुमार अस्थायी चौकी प्रभारी बाजना कट थाना नौहझील मथुरा । 
7. हे0का0 632 मुकेश कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा । 
8. हे0का0 1036  बृजराज थाना नौहझील जनपद मथुरा । 
9. हे0का0 1369 बलराम सिंह थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
10. हे0का0 1272 बृजेश कुमार थाना नौहझील मथुरा । 
11. हे0का0 राजेन्द्र थाना नौहझील मथुरा । 
12. का0 1012 आशुतोष भदौरिया थाना नौहझील मथुरा । 
13. का0 1577 सोनू कपाडिया थाना नौहझील मथुरा ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने