ईसीसीई अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने वाले 03-06 आयु वर्ग के बच्चों हेतु एनबीटी द्वारा प्रकाशित किताबें, प्री-स्कूल किट, बच्चों का मूल्यांकन कार्ड, कैलेण्डर, पहल आदि के प्रकाशन एवं क्रय करने हेतु 17 करोड़ 70 लाख 39 हजार रुपये की दी गयी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति

लखनऊ दिनांकः 08 फरवरी, 2021
वित्तीय वर्ष 2020-21 में ईसीसीई अर्न्तगत आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने वाले 03-06 आयु वर्ग के बच्चों हेतु एनबीटी द्वारा प्रकाशित किताबें, प्री-स्कूल किट, बच्चों का मूल्यांकन कार्ड, कैलेण्डर, पहल आदि के प्रकाशन एवं क्रय करने हेतु 17 करोड़ 70 लाख 39 हजार  रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में समन्वित बाल विकासयोजना के अर्न्तगत प्री-स्कूल किट/ईसीसीई हेतु कुल उपलब्ध धनराशि 3000 लाख रुपये (60 प्रतिशत केन्द्रांश 1800 लाख रुपये 40 प्रतिशत राज्यांश 1200 लाख रुपये) के सापेक्ष 1770.39 लाख रुपये   (सत्रह करोड़ सत्तर लाख उन्तालिस हजार रुपये) के अनुमानित व्यय की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति निर्गत किये जाने की स्वीकृति  शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन प्रदान की गई हैं।  
शासनादेश के अनुसार  उक्त क्रय भारत सरकार द्वारा निर्गत शर्तों एवं प्रतिबन्धों, दिशा-निर्देशों एवं स्पेसिफिकेशन इत्यादि तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर निर्गत शासनादेशों के अनुसार जेम पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। योजना हेतु भारत सरकार राज्य सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों/गाइड लाइन का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने