*कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित होगा 02 दिवसीय किसान मेला/गोष्ठी एवं प्रदर्शनी*
बहराइच कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर बहराइच में 23 व 24 फरवरी 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से किसान मेला, किसान गोष्ठी एवं सजीव कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कृषक वैज्ञानिक संवाद, विज्ञान केन्द्र के फील्ड का भ्रमण, फसल अवशेष प्रबन्धन यंत्रों का अवलोकन, केन्द्र पर लगाए गए क्रॉप कैफिटेरिया नाडेप, वर्मी कम्पोस्ट, मशरूम यूनिट तथा केन्द्र पर स्थापित किये गये पॉलीहाउस का अवलोकन मेले के मुख्य आकर्षण होंगे।
यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केन्द्र प्रोफेसर डाॅ. एम.पी. सिंह ने कृषकों से अपेक्षा की है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर आयोजन का भरपूर लाभ उठायें। डाॅ. सिंह ने बताया कि मेले में कृषि, उद्यान, रेशम, पशुपालन, मत्स्य, गन्ना विभाग के साथ-साथ डेयरी एवं दुग्ध उत्पादन से सम्बन्धित लगाये जायेंगे तथा कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों की समस्याओं का निस्तारण भी किया जायेगा।
तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know