अम्बेडकर नगर।एनटीपीसी टाण्डा परियोजना टाण्डा, विद्युतनगर में प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ परियोजना प्रमुख के0 श्रीनिवास रॉव ने की प्रेसवार्ता मीडिया प्रतिनिधियों ने एनटीपीसी टाण्डा के द्वितीय चरण विस्तारीकरण में जमीन से सम्बन्धित तथा पर्यावरण से सम्बन्धित विषयों पर सवाल जवाब किये गये।प्रेसवार्ता में मीडिया के प्रश्नों का जवाब देते हुए परियोजना प्रमुख के0 श्रीनिवास रॉव ने बताया कि आज एनटीपीसी
63635 मेगावाट विद्युत का उत्पादन कर रही है।वर्ष 2021 हमारी परियोजना के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इस वर्ष हमें अपने लक्ष्य के अनूरुप द्वितीय चरण के अन्तर्गत निर्माणाधीन 660 मेगावाट की दूसरी यूनिट को सिंक्रोनाइज करने का कार्य पूरा करना है।उन्होने सुरक्षा के प्रति अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की सुरक्षा नियमों को भी अपनाना होगा, जिसके लिए परियोजना के सुरक्षा विभाग द्वारा निरन्तर प्रयास जारी है।हमारा सुरक्षा विभाग निरन्तर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करता आया है।इसके लिए प्रबन्धन द्वारा समय समय पर सुरक्षा हेतु प्रशिक्षण एवं सुरक्षा पार्क का भी निर्माण किया गया है।जिसमें संविदाकर्मियों को सुरक्षा से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी प्रदान की जायेगी।साथ ही सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करते हुए इस वर्ष हमारा लक्ष्य
शून्य दुर्घटना सुनिश्चित करना है।इस अवसर पर उन्होने अपने नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत किए गए कार्यों की चर्चा करतें हुए बताया की परियोजना के आस पास के ग्रामीणों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के स्तर को बढाने के लिये कई प्रभावशाली योजनाओं के तहत हमे पूर्णनिष्ठा एवं लगन से कार्य करना है एवं कोविड -19 से रोकथाम हेतु आसपास के गाँवों में सेनिटाईजेशन मास्क एवं साबुन वितरण तथा दो चरणों में सभी प्रभावित गाँवों के बी.पी.एल. एवं अन्त्योदय परिवारों को राशन वितरित किया गया जिससे लगभग 4100 परिवार लाभान्वित हुए।प्रेसवार्ता एस.एनपाणिग्राही के सफल निर्देशन में सम्पन्न हुई।वार्ता के दौरान एनटीपीसी टाण्डा नैगमिक सामाजिक दायित्न पर आधारित फिल्म दिखाया गया।कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबन्धक मानव संसाधन श्रीमती मृणालिनी एवं प्रबन्धक मानव संसाधन नैगम संचार राजीव त्रिपाठी द्वारा किया गया।इस अवसर पर महाप्रबन्धक प्र.एवं अनु० एस.के.सिंह, महाप्रबन्धक कमीशनिंग जयंता सेन शर्मा,महाप्रबन्धक परियोजना जे.एस.अहलावत,
महाप्रबन्धक अनुरक्षण बी.सी.पोलई, महाप्रबन्धक मेकैनिकल इरेक्शन आर.के सिंह, महाप्रबन्धक चिकित्सा सेवाए डा0 उदयन तिवारी, अपर महाप्रबन्धक मानव संसाधन एस.एन.पाणिग्राही. उप महाप्रबन्धक वित्त वाई.पी.शुक्ला, उप महाप्रबन्धक सतर्कता मदन कुमार, उप महाप्रबन्धक आर.
एंड आर.परवेज खान,उपमहाप्रबन्धक मानव संसाधन श्रीमती मृणालिनी, उपस्थित रहे।वार्ता के दौरान नैगम संचार अधिकारी सुश्री शिखा प्रसून,सियासरन, विवेक स्वरूप श्रीवास्तव का सहयोग सराहनीय रहा।समापन सहभोज के साथ सम्पन्न किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know