चिलवरिया चीनी मिल ने गन्ना किसानों को माह फरवरी में किया रू. 1312.00 लाख का भुगतान 

जिलाधिकारी की सख्ती का दिखा असर

बहराइच 13 फरवरी। जनपद में स्थित चीनी मिलों विशेषकर सिम्भावली शुगर्स लिमिटेड यूनिट चिलवरिया पर किसानों के गन्ना मूल्य बकाये के भुगतान के लिए जिलाधिकारी शम्भु कुमार की कड़े रूख के नतीज़े में चीनी मिल द्वारा 13 फरवरी 2021 को रू. 600.00 लाख बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया। चीनी मिल के मुख्य महाप्रबन्धक पी.एन. सिंह ने बताया कि मिल द्वारा माह दिसम्बर 2020 रू. 1906.00 लाख तथा माह जनवरी 2021 में रू. 1791.00 लाख तथा रू. 600.00 लाख को सम्मिलित करते हुए माह फरवरी 2021 में अब तक रू. 1312.00 लाख बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा चुका है। श्री सिंह ने बताया कि चीनी मिल अपने उत्पादों की बिक्री कर तेज़ी के साथ किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करने हेतु प्रयासरत है। 
जिलाधिकारी शिविर कार्यालय पर सिम्भावली शुगर्स लिमिटेड यूनिट चिलवरिया के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में जिलाधिकारी श्री कुमार ने मिल के जिम्मेदारों को दो टूक शब्दों में शीघ्र से शीघ्र बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान किये जाने का निर्देश दिया। चीनी मिल के मुख्य महाप्रबन्धक श्री सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि चालू माह में भारत सरकार की ओर से जारी होने वाली रू. 981.00 लाख की सब्सिडी धनराशि मिल को प्राप्त होते ही बकाया गन्ना मूल्य भुगतान मद में स्थानान्तरित कर दी जायेगी। श्री सिंह ने यह भी बताया कि माह के अन्त तक रू. 30.00 करोड़ गन्ना मूल्य भुगतान करने की मिल की योजना है। जिलाधिकारी श्री कुमार ने जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्या को निर्देश दिया चीनी मिल के साथ निरन्तर समन्वय रखकर गन्ना कृषकों के बकाये गन्ना मूल्य का भुगतान कराया जाना सुनिश्चित करें।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने