प्रेस विज्ञप्ति
उरई दिनांक 27 फरवरी 2021 (सू0वि0)।
मा0 राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उ0प्र0सरकार/प्रभारी मंत्री श्रीमती नीलिमा कटियार की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2021-22 की जिला योजना समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा मा0 प्रभारी मंत्री जी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। अध्यक्ष महोदया की अनुमति उपरान्त जिला योजना वर्ष 2021-22 के प्रस्तावों की कार्ययोजना जिला योजना समिति के समक्ष प्रस्तुत की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/सचिव जिला योजना समिति ने अवगत कराया कि वर्ष 2021-22 की जिला योजना हेतु रू0 54069 लाख (रूपये पांच अरब चालीस करोड़ उन्हत्तर लाख) की धनराशि स्वीकृत किया गया हैं। इस परिव्यय को विभागों/सेक्टरों में उनकी मांग को दृष्टिगत रखते हुये परिव्यय की सीमा तक विभिन्न योजनाओं में प्रस्तावित किया गया हैं। इसी क्रम में कृषि विभाग को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 57.00 लाख से नेशनल सीड एण्ड पाम मिशन के अन्तर्गत निर्धारित मूल्य पर ब्रीडर बीज क्रय, आधारीय बीज उत्पादन पर अनुदान, बीज ग्राम योजना हेतु प्रमाणित बीज अनुदान, प्रमाणित बीज वितरण, खण्ड प्रदर्शन, आई0पी0एम0 प्रदर्शन, कृषि रक्षा रसायन, जिप्सम वितरण, स्प्रिंकलर सेट वितरण, कृषि रक्षा उपकरण के अन्तर्गत मानव चालित, शक्ति चालित उपकरण, पी0एस0वी0/राइजोबियम कल्चर, जी0आई0 बुखारी, कृषक प्रशिक्षण, कृषि यंत्र वितरण, प्रसार अधिकारी प्रशिक्षण, तृणनाशी आदि कार्य हेतु। पशुपालन विभाग को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 152.00 लाख से पशुओं की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा रोग निदान सेवाओं का सुधार एवं विस्तार, गाय एवं भैंसो में कृत्रिम गर्भाधान द्वारा पशु प्रजनन सुविधाओं का सुधार एवं विस्तार तथा वैफ के माध्यम से प्रजनन की सुविधायें उपलब्ध कराने, सूकर प्रजनन प्रक्षेत्रों का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण हेतु। दुग्ध विकास विभाग को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 113.53 लाख से 3 नयी समितियों का गठन, 03 समितियों का पुर्नगठन, 6255 डिवर्मिंग, 72 दुग्ध उत्पादक प्रशिक्षण, यातायात एवं प्रबन्धकीय अनुदान, कार्यशैली पूंजी हेतु। सहकारिता विभाग को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 170.00 लाख से 13 नये गोदामों के निर्माण/पुराने गोदामों मरम्मत हेतु। वन विभाग को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 1449.19 से 1035 हेक्टेयर में वृक्षारोपण, 1516 हेक्टेयर में वृक्षारोपण अनुरक्षण प्रथम वर्ष, 471 हेक्टेयर में वृक्षारोपण अनुरक्षण द्वितीय वर्ष, 48.51 लाख सं0 पौध अनुरक्षण, नई पौध उगान 4.5 लाख पौधे, 2200 हेक्टेयर में अग्रिम मृदा कार्य वृक्षारोपण सहित, 1000 ब्रिकगार्ड वृक्षारोपण सहित, 100 ब्रिकगार्डो का अनुरक्षण प्रथम वर्ष, 14 ब्रिकगार्ड पौध अनुरक्षण द्वितीय वर्ष हेतु। ग्राम्य विकास के विशेष कार्यक्रम को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 4158.00 लाख से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 1850 लाभार्थियों हेतु। रोजगार कार्यक्रम को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 18222.34 से 54.40 लाख मानव दिवस सृजन किये जाने हेतु। पंचायती राज विभाग को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 720.00 लाख से 12.75 किमी0 सी0सी0 रोड एवं 25.00 किमी0 के0सी0ड्रेन। निजी लघु सिंचाई विभाग को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 1113.50 लाख से 100 गहरे नलकूप, 350 मध्यम नलकूप, 10 ग्राउण्ड वाटर चार्जिंग, 2 बोरिंग गोदाम हेतु। राजकीय लघु सिंचाई विभाग को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 106.67 लाख से 20 नये पम्पसेटो की स्थापना, 175 टी0पी0स्विच, 2000 फ्लैट केबिल की व्यवस्था, 200 एम0एस0काॅलम पाइप, 01 स्टार्टर एवं 10 पक्की गूलो का जीर्णोद्धार की व्यवस्था हेतु। अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 10.65 लाख से 150 सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना। खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 2.00 लाख से मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना की स्थापित 02 इकाईयों/उद्यमियों को बैंकों के वित्त पोषण ब्याज उपादान हेतु। रेशम उद्योग विभाग को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 25.75 लाख से 1207 एकड़ में अरण्डी वृक्षारोपण, 61031.25 किग्रा0 कोया उत्पादन, 107100 डी0एफ0एल0 कीटाण्ड तथा 772 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाना। सड़क एवं पुल को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 4468.73 लाख से 44.25 किमी0 नवीन सड़को का निर्माण एवं 23.01 किमी0 ग्रामीण सड़को का पुननिर्माण। पर्यावरण को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 100.00 लाख से 01 नग प्रदुषण गुणवत्ता मापक यंत्र की स्थापना। पर्यटन विभाग को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 120.00 लाख से 06 स्थलों के पर्यटन विकास हेतु। प्राथमिक शिक्षा विभाग को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 2226.04 लाख से चहारदीवारी 300 मी0 का निर्माण, 01 बहुउददेशीय कक्ष एवं स्टोर का निर्माण, शिक्षा मित्रों का मानदेय तथा 146589 बच्चों के मिड डे मील की व्यवस्था हेतु। माध्यमिक शिक्षा विभाग को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 1110.60 लाख से 04 विद्यालयों के भवनों का निर्माण, 50 व्यवसायिक शिक्षा पाठयक्रमों के विशेषज्ञों का मानदेय, 01 एक कन्या विद्यालय सेवित विकासखण्ड की दूसरी न्याय पंचायत में निजी प्रबन्ध खण्डों द्वारा कन्या विद्यालयों हेतु अनुवर्तक अनुदान, जिला स्तर पर शिक्षा 01 कार्यालय तथा आवासीय भवनों का निर्माण। प्रादेशिक विकास दल को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 52.77 लाख से 12 खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं 150 पी0आर0डी0 स्वयं सेवकों का प्रशिक्षण के आयोजन एवं 150 युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन एवं ग्रामीण स्टेडियम संचालन एवं उपकरण के अन्तर्गत 18 प्रशिक्षकों का मानदेय एवं अन्य सामग्री हेतु। एलौपैथी को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 1500.00 लाख से 10 नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना तथा 03 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना एवं 01 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण हेतु। होम्योपैथी को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 74.00 लाख से शहरी क्षेत्र में 02 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 04 चिकित्सालयों की स्थापना हेतु एवं 01 होम्यौपैथी चिकित्सालय के भवन निर्माण हेतु। आयुर्वेद को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 280.50 लाख से ग्रामीण क्षेत्रों में 08 आयुर्वेदिक औषाधालयों की स्थापना हेतु एवं 08 राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों के भवन निर्माण हेतु। यूनानी को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 70.00 लाख से ग्रामीण क्षेत्रों में 02 यूनानी औषाद्यालयों की स्थापना एवं 02 राजकीय यूनानी चिकित्सालयों के भवन निर्माण हेतु। ग्रामीण स्वच्छता को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 644.88 लाख से 5374 व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण हेतु। ग्रामीण आवास को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 9178.80 लाख से प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 7649 आवासों के निर्माण हेतु। नगर विकास को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 1196.00 लाख से पाइप पेयजल योजना एवं 500 रीबोर हैण्डपम्पों की पुर्नस्थापना, 05 किमी0 पाइप पेयजल योजना विस्तार एवं ओ0एच0टी0 मरम्मत हेतु। अनुसूचित जाति कल्याण को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 952.75 से 10140 छात्रों को पूर्वदशम छात्रवृत्ति, 1460 पुत्रियों की शादी के लाभार्थियों को अनुदान, अत्याचार से पीड़ित 270 व्यक्तियों को आर्थिक सहायता 01 राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की स्थापना निर्माण विस्तार एवं रख रखाव। पिछड़ी जाति कल्याण को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 680.96 लाख से 13932 छात्रों को पूर्वदशम छात्रवृत्ति तथा 1315 पुत्रियों की शादी एवं बीमारी के लाभार्थियों को अनुदान। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 167.50 लाख से 7600 छात्रों को छात्रवृत्ति एवं 500 पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान। समाज कल्याण (सामान्य जाति) विभाग को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 1142.00 लाख से 5500 छात्रों को पूर्वदशम छात्रवृत्ति, 12726 छात्रों को दशमोत्तर छात्रवृत्ति तथा 415 पुत्रियों की शादी एवं इलाज हेतु आर्थिक सहायता। सेवायोजन विभाग को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 0.74 लाख से 27 छात्रों का छात्रवृत्ति एवं पुस्तकों के वितरण हेतु। शिल्पकार प्रशिक्षण को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 925.00 लाख से आई0टी0आई0 भवन निर्माण, नये ट्रेडस के समावेश, व्यवसाय फिटर, इलैक्ट्रीशियन, मैकेनिक ट्रेडों के 700 उपकरणों के क्रय हेतु। समाज कल्याण विभाग को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 1703.00 लाख से 74380 किसान/वृद्धावस्था पेंशन, 1650 राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लाभार्थियों को पेंशन हेतु। दिव्यांगजन सशक्तीकरण को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 228.00 लाख से 13965 दिव्यांग व्यक्तियों को रखरखाव हेतु अनुदान एवं 20 दिव्यांग व्यक्तियों को दुकान निर्माण/संचालन हेतु। महिला कल्याण विभाग को जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रस्तावित धनराशि रू0 945.30 लाख से निराश्रित महिला पेंशन के अन्तर्गत 22000 महिलाओं को आर्थिक सहायता। बैठक में मा0 प्रभारी मंत्री जी सभी अधिकारियों को आगाह किया कि वह अपने-अपने कार्यो को गुणवत्तापूर्ण के साथ कार्य पूर्ण करें। उन्होने यह भी कहा कि जिला योजना के अन्तर्गत निर्मित सड़कों को गुणवत्तापूर्ण बनाया जाये तथा यह भी कहा कि किये गये सभी कार्यो की प्रगति मा0 जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाये तथा कार्यो को ससमय पूर्ण किये जाये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी महोदया द्वारा मा0 प्रभारी मंत्री जी का आभार व्यक्त किया। मुख्य विकास अधिकारी ने मा0 प्रभारी मंत्री जी को अस्वस्थ्य किया कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारी शासन की अपेक्षा के अनुसार ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ ससमय कार्य पूर्ण कराते हुये उनकी विधवत सूचना मा0 जनप्रतिनिधियों/जिला योजना समिति को उपलब्ध करायेगे।
बैठक में मा0 सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा, मा0 विधायक उरई गौरीशंकर वर्मा, मा0 विधायक कालपी नरेन्द्र पाल सिंह जादौन, मा0 विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, मा0 सदस्य विधान परिषद रमा निरंजन, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, अध्यक्ष भा0ज0पा0 रामेन्द्र सिंह वना, मुख्य विकास अधिकारी/सचिव जिला योजना समिति डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी/संयुक्त सचिव जिला योजना समिति प्रदीप कुमार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
फ़ोटो जिला योजना की बैठक लेती प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार व डीएम प्रियंका निरजंन व सांसद ,विधायक।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know