सिडनी टेस्ट के पहले दिन जब दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर पहुंची तो भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की आंखें भर आई और वह भावुक होकर रोने लगे। दरअसल, मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद सिराज ने बताया कि राष्ट्रगान के दौरान क्यों उनकी आंखों में आंसू आ गए? पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद सिराज ने बताया, 'उस समय पिता की याद आ गई। मैं बहुत भावुक था। वह मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते थे।' सिराज ने आगे कहा, 'काश वह मुझे भारत के लिए खेलते हुए देख पाते।' सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया दोनों ही देशों के राष्ट्रगान के बाद मैच शुरू होना था, इसी दौरान भारतीय पेसर की आंखों से आंसू छलकते दिखे। दरअसल, वो अपने पिता के बारे में सोच रहे थे, जिनका नवंबर में निधन हो गया था। इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए खेलने के सपने को पूरा करने के लिए तब ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने का फैसला किया था। अपनी जिंदगी के सबसे नाजुक मोड़ से गुजर रहे मोहम्मद सिराज ने अपने पिता के सपने को साकार किया। मगर अफसोस कि वो सिराज को खेलते नहीं देख पाए। दरअसल, सिराज के पिता की चाहत थी कि उनका बेटा भारत के लिए टेस्ट खेले। वन-डे और फिर टी-20 सीरीज के बाद खेल के सबसे लंबे प्रारूप की बारी आई। पहले मुकाबले में सिराज को मौका नहीं मिला, लेकिन दूसरे टेस्ट में डेब्यू करते हुए हैदराबाद के इस पेसर ने पांच विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
VIDEO: मैच के बाद सामने आए मोहम्मद सिराज, बताया राष्ट्रगान के दौरान क्यों हो गए थे भावुक
अमितेश शर्मा मिर्जापुर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know