उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा परीक्षा-2020 की मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू प्रक्रिया शुरू हो गई है। 
परीक्षा नियंत्रक अरविन्द कुमार मिश्र ने बताया कि मुख्य परीक्षा परीक्षा के लिए बैंक शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 15 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है। ऑनलाइन बैंक शुल्क का भुगतान 55 बैंकों में से किसी का चयन कर के किया जा सकता है। इसके अलावा ई-चालान प्रिंट कर नकद भुगतान भी किया जा सकता है। ऑनलाइन भरे गए फार्म का प्रिंट समस्त अभिलेखों के साथ 22 जनवरी शाम बजे तक सचिव लोक सेवा आयोग को अनिवार्य रूप से भेजना होगा। इसके अलावा आरक्षण के दावे के सम्बंध में अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत जाति प्रमाण पत्र डिजीटल प्रारूप में स्वीकार किए जाएंगे लेकिन उसके साथ निवास प्रमाण पत्र आवश्यक होगा। एसीएफ-आरएफओ-2020 सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्तूबर 2020 को हुई थी और इसका परिणाम 21 नवम्बर 2020 को आया था। मुख्य परीक्षा के लिए 180 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गया था।  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने