युवाओं के लिए 2021 नौकरियों (uttar pradesh job) की बंपर भर्ती वाला होने वाला है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) मौजूदा साल में हजारों पद की भर्ती निकालेगा. UPPCS ने भर्ती (JOB VACANCY) निकालने के लिए अलग-अलग विभागों से रिक्त पदों का ब्योरा मांगा है. कई विभागों ने रिक्तियों पर भर्ती की मांग (Request) भेज दिया गया है. वहीं, कुछ से विभागों से मांग अभी आना बाकी है. अधियाचन मिलते ही भर्ती निकालने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी. जिन विभागों के लिए 2020 में आवेदन लिया जा चुका है, उसकी भर्ती तीन से चार माह में पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है.इन पदों के लिए मिला अधियाचन (Request)

पीसीएस-जे के 95, आरओ-एआरओ के 123, सहायक सांख्यिकी अधिकारी (Assistant statistics officer) के 300, सहायक रेडियो अधिकारी के 12, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी के सात, अर्थ एवं संख्या अधिकारी के 29, शोध अधिकारी (Research officer) के 70, पशु चिकित्साधिकारी के 215, राजकीय इंटर कालेज में विभिन्न विषयों के प्रवक्ता के 650, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के 257, राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज आचार्य व विशेषज्ञों  (Government Allopathic Medical College Professor and Experts) के 550, दंत शल्यक के 60, श्रम विभाग में उप प्रधानाचार्य/ प्राविधिक अधिकारी (Deputy Principal / Technical Officer) के 52 पदों का अधियाचन मिला है.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने