SP के निर्देशन में जनपद औरैया में एंटी रोमियो चेकिंग अभियान चलाया गया।
औरैया // SP औरैया के निर्देशन में जनपद में एंटी रोमियो चेकिंग अभियान चलाया गया बालिकाओं को सशक्त करने हेतुु एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा प्रत्येक थाना क्षेत्र में भ्रमण कर बालिकाओं को जागरुक किया गया एवं मनचलों और शोहदों को मौखिक एवं लिखित चेतावनी दी गई और हिदायत दी गयी कि बिना बजह कोचिंग संस्थाओं और कालेजों के आसपास न दिखे न ही आसपास चहल कदमी करते हुए दिखे यदि बिना बजह के दिखे तो तत्काल कड़ी कार्यवाही होगी।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
औरैया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know