ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अपना अंगूठा चोटिल कर बैठे रविंद्र जडेजा की सर्जरी हुई है। भारतीय ऑलराउंडर ने अस्पताल से सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने फैंस से धमाकेदार वापसी का वादा किया है। सिडनी में खेले गए इस टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान तेज गेंद जड्डू का अंगूठा उखाड़ गई थी। बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए बल्लेबाजी की। वह दूसरी पारी में भी इंजेक्शन लगाकर टीम इंडिया को मुसीबत से उबारने के लिए तैयार थे, लेकिन हनुमा विहारी और अश्विन ने मिलकर ही भारत की हार टाली और ऐतिहासिक ड्रॉ खेला। बीसीसीआई ने सोमवार को मैच के ठीक बाद बयान जारी जडेजा के बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर होने की जानकारी दी थी। बाएं अंगूठे में चोट लगने के बाद मैच के तीसरे दिन ही जडेजा को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था।चौथे टेस्ट से पहले टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ही नहीं बल्कि तीसरा मैच बचाने वाले हनुमा विहारी भी चोटिल हुए। जसप्रीत बुमराह भी पेट में चोट के चलते ब्रिस्बेन टेस्ट से नहीं खेलेंगे। एक सूत्र ने कहा, 'स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ही जसप्रीत की चोट के बारे में पता चल सकेगा
जडेजा के अंगूठे की सर्जरी, अस्पताल से PHOTO शेयर कर कहा- धमाकेदार वापसी करूंगा
अमितेश शर्मा मिर्जापुर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know