पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। दिन का खेल खत्म हो जाने तक पाकिस्तान ने फवाद आलम (109) के शानदार शतक के दम पर आठ विकेट के नुकसान पर 308 रन बना लिए हैं। हसन अली 11 और नौमन अली 6 रन बनाकर नाबाद हैं। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पारी में 220 रन बनाए थे। इस तरह मेजबान पाकिस्तान ने पहली पारी में 88 रन की बढ़त हासिल की। 
दूसरे दिन फवाद ने 245 गेंदों पर 109 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने नौ चौके और दो छक्के लगाए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने केशव महाराज की गेंद पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया। मगर इसके बाद लुंगी एन्गिडी की गेंद पर मिडविकेट पर कैच दे बैठे। फवाद ने अनुभवी अजहर अली के साथ पांचवें विकेट के लिए 94, मोहम्मद रिजवान (33) के साथ छठे विकेट के लिए 55 और फहीम अशरफ (64) के साथ सातवें विकेट के लिये 102 रन की उपयोगी साझेदारियां की

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने