मथुरा || वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के आदेशानुसार जनपद मथुरा में अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरसाना के नेतृत्व में उ0नि0 अर्जुन राठी द्वारा मय पुलिस टीम के रात्रि गश्त चैकिंग के दौरान दिनांक 08.01.2021 को बरसाना गोवर्धन रोड नाले से दो नफर अभि0गण 1. मुजाहिद पुत्र रूकमुददीन निवासी ग्राम रीठट थाना पिनकवा जिला नूँह हरियाणा उम्र 19 वर्ष 2. मोहम्मद पुत्र जल्लू निवासी ग्राम लुहिंगा थाना पुनहाना जिला नूँह हरियाणा उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से एक अदद चोरी की मो0 स्पलैन्डर प्लस काला रंग व एक अदद तमंचा देशी 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुये । पूछताछ पर अभि0 ने बताया कि साहब हम OLX वाली पार्टी को अपने साथ चोरी की मो0सा0 पर बैठाकर उन्हें गांव के जंगलो तक ले जाते हैं तथा उनके साथ घटना करने के बाद चोरी की मो0सा0 को सस्ते दामों में मेवात में बेच देते हैं।अभि0गण के विरुद्ध मु0अ0स0 08/2021 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भा0द0वि0 बनाम मुजाहिद आदि 02 नफर व मु0अ0सं0 09/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मोहम्मद के पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभि0गण
1. मुजाहिद पुत्र रूकमुददीन निवासी ग्राम रीठट थाना पिनकवा जिला नूँह हरियाणा उम्र 19 वर्ष
2. मोहम्मद पुत्र जल्लू निवासी ग्राम लुहिंगा थाना पुनहाना जिला नूँह हरियाणा उम्र 18 वर्ष
बरामदगी
1.एक अदद चोरी की मो0 स्पलैन्डर प्लस काला रंग (सही Regn no. DL 35 DW 7288)
2. एक अदद फर्जी नंबर प्लेट Regn no. UP 92 S 2784
3. एक अदद तमंचा देशी 315 बोर
4. दो जिंदा कारतूस 315 बोर
पंजीकृत अभियोग
1.मु0अ0स0 08/2021 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भा0द0वि0 बनाम मुजाहिद आदि 02 नफर
2. मु0अ0सं0 09/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मोहम्मद
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक आजादपाल सिंह थाना बरसाना जिला मथुरा
2. उ0नि0 श्री अर्जुन राठी थाना बरसाना
3. का0 1762 विकास थाना बरसाना
4. का0 1785 प्रवीण थाना बरसाना
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know