NCR News:बर्ड फ्लू के प्रकोप के बीच बुधवार को मयूर विहार फेज-तीन के एक पार्क में 17 कौवे मरे मिले। उधर, द्वारका और हस्तसाल में भी दो और सोलह कौवे मरे मिले। इससे अफरा-तफरी फैल गई। दिल्ली सरकार के विकास विभाग ने तीनों जगहों से नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निर्देश पर पहुंची रैपिड रिस्पांस टीम ने नमूने भरने के बाद मरे पक्षियों को मानक प्रक्रिया के तहत मिट्टी में दबा दिया। मयूर विहार में लोगों के बीच इस कदर खौफ है कि उन्होंने सुबह की सौर से किनारा कर लिया है। मयूर विहार फेज-तीन में दिल्ली नगर निगम के सेंट्रल पार्क के पास रहने वाले लोगों का कहना है कि अब तक यहां करीब 200 कौवे मर चुके हैं। विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि मयूर विहार और हस्तसाल से चार-चार और द्वारका से एक नमूना लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know