मथुरा || भाजपा सांसद हेमामालिनी जी से वरिष्ठ भाजपा नेता तरुण सेठ ने मुलाकत कर लगभग 50 करोड लागत से कोसीकला मथुरा शीघ्र NH2 हाईवे पर फ़्लाईओवर निर्माण हेतू बार्ता की।
बताया की कोसीकला अवं क्षेत्रवाशी कितने परेशान हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता तरुण सेठ जी की पहल पर हेमामालिनी जी ने तुरंत दिल्ली मथुरा NH2 के उच्च अधिकारियों से फ़ोन पर वार्ता कर फ़्लाई ओवर जल्दी नही बनने पर अपनी नाराजगी जताई। उच्च अधिकारी ने मार्च से कार्रवाई शुरु करने की बात कही। जल्दी बनवाने की बात कही।
सांसद हेमा मालिनी जी को तरुण सेठ जी ने क्षेत्र की ओर भी समस्या से अवगत कराया । हल करवाने का सांसद जी ने आश्वासन दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know