ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा

नई बॉल से जसप्रीत बुमराह का कमाल। कैमरोन ग्रीन के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका। मेजबानों की आधी टीम 249 रन पर पवेलियन लौट गई। ग्रीन को जाल में फंसाकर बुमराह ने सटीक लाइन-लैंथ से अपना दूसरा विकेट हासिल किया। 21 गेंद खेलने के बावजूद ग्रीन अपना खाता तक नहीं खोल पाए। लगातार आउट स्विंग फेंकने के बाद बुमराह ने गेंद अंदर लाई और बल्लेबाज LBW, इस विकेट के साथ लंच भी हो गया।  

चौके की बरसात करते स्टीव स्मिथ

रवींद्र जडेजा के ओवर से 9 रन। स्मिथ ने पहले कट फिर पंच मारकर बाउंड्री बटोरी। 79 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 244/4 स्टीव स्मिथ (72) और कैमरोन ग्रीन (0)

06:27 AM, 08-JAN-2021

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा

आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे मैथ्यू वेड का काम तमाम। रवींद्र जडेजा ने अपना दूसरा शिकार बनाया। टी-20 मोड में खेल रहे वेड 16 गेंद में 13 रन बनाकर आउट। ऊंचा शॉट मारने के प्रयास में वेड ने अपना विकेट खोया। दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी वेड इसी तरह अश्विन का शिकार हुए थे। नया बल्लेबाज क्रीज पर। 77 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 232/4 स्टीव स्मिथ (60) और कैमरोन ग्रीन (0)

06:23 AM, 08-JAN-2021

वेड ने कम से कम तीन बार हनुमा विहारी को मारा शॉट

फॉरवर्ड शॉर्ट लेग में तैनात हनुमा विहारी को निशाना बनाते मैथ्यू वेड। 76 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 226/3 स्टीव स्मिथ (60) और मैथ्यू वेड (7)

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने