आईआईटी बीएचयू में स्टार्टअप फंडिंग के लिए 50 लाख रूपये के दिए जाएंगे. शुक्रवार को इसके तहत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) और एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गए हैं. बता दें कि शुक्रवार को संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन और एचडीएफसी बैंक लिमिटेड से श्री मनीष टंडन, सर्कल प्रमुख, वाराणसी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया.
हस्ताक्षर किये गए ज्ञापन के तहत एचडीएफसी बैंक 1 जनवरी 2021 से 31 दिसंबर, 2021 की अवधि के लिए आईआईटी बीएचयू को पचास लाख रूपए का योगदान देना है. बैंक द्वार दी गई राशि को इस्तेमाल आईआईटी बीएचयू संस्थान आई-डीएपीटी-हब फाउंडेशन के तहत स्टार्ट-अप्स कीे फंडिंग, परामर्श कार्यक्रम और इनक्यूबेट करने के लिए करेगा.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know