राजस्व अधिसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने एक बार फिर से गांजा पकड़ा है. मंगलवार की रात को डीआरआई ने वाराणसी के डाफी टोल प्लाजा से दो तस्करों को हिरासत में ले लिया है. डीआरआई ने तस्करों से 17 क्विंटल गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपए है. डीएरआई हिरासत में लिए तस्करों से पूछताछ कर रही है.
वाराणसी में इससे पहले 11 जनवरी को डीआरआई ने गांजा पकड़ा था. डीआरआई ने सोमवार को 38.5 क्विंटल गांजा बरामद किया था. इस बारे में डीआरआई अधिकारियों ने कहा कि गांजा जौनपुर के सतहरिया इंडस्ट्रियल एरिया के पास जाने वाला था. गांजा को सतहरिया इंडस्ट्रियल एरिया में कहीं उतारकर किसी गोदाम में रखा जाता फिर वहां के सप्लायर इसे दिल्ली और हरियाणा भेजते.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know