DM औरैया ने ग्राम विकास अधिकारी के निलंबन के निर्देश दिए। 
औरैया // सदर ब्लॉक के गांव मिर्जापुर बैरमशाह की स्थायी गोशाला में अव्यवस्थाएं मिलने पर डीएम ने ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित करने का निर्देश दिया है मालूम हो कि गोशाला में अव्यवस्था का मुद्दा लगातार उठाया जा रहा था इसी क्रम में मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराने के बाद कार्रवाई हुई ग्राम पंचायत जैतापुर के गाँव मिर्जापुर बैरमशाह की स्थायी गोशाला में कड़ाके की ठंड के बाद भी गोवंशों को सर्दी से बचाने के लिए बोरे आदि की व्यवस्था नहीं की गई थी हरा चारा व दाना आदि का भी इंतजाम नहीं हो सका है इससे गोवंश कमजोर हो रहे हैं आए दिन गोवंशों की मौत हो रही है लगातार कई गोवंशों की मौत होने की खबर मिलने पर प्रशासन जागा तत्कालीन डीएम अभिषेक सिंह ने मामला संज्ञान में लेकर दिसंबर में एडीएम (न्यायिक) एमपी सिंह को गोशाला भेजा था एडीएम ने मौके पर पहुंचकर गोवंशों के लिए बोरों का इंतजाम न होने, चारा, दाना पानी व गोवंशों के अस्थि अवशेष कुत्तों के खाने का मामला प्रकाश में आया था। इसके अलावा एडीएम ने निरीक्षण रिपोर्ट में अव्यवस्थाओं को लेकर कुछ और बिंदु भी उठाए थे इस रिपोर्ट के संज्ञान में आने पर डीएम ने इसके लिए ग्राम विकास अधिकारी मुहम्मद अरमान को जिम्मेदार ठहराते हुए डीडीओ को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं डीडीओ करुणापति मिश्रा ने बताया कि आज ही पत्र प्राप्त हुआ है आदेश पर अमल किया जाएगा।

  जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
     औरैया 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने