जनपद में पहुंचने वाले सभी प्रवासी पक्षियों के सैंपल लिए जाय DM औरैया।
औरैया // जनपद में बर्ड फ्लू को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में बर्ड फ्लू की रोकथाम व नियंत्रण के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई बर्ड फ्लू से निपटने के लिए जिले में टास्क फोर्स टीम का गठन कर दिया गया है पक्षियों पर नजर रखने के लिए वन विभाग और पशु पालन विभाग को निर्देशित किया गया है पशु पालन विभाग की टीम पक्षियों का टीकाकरण कराते हुए संक्रमण की रोकथाम करेगी कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में डीएम सुनील कुमार वर्मा बर्ड फ्लू से बचाव व रोकथाम के लिए एहतियातन जनसामान्य की सुविधा के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कंट्रोल रूम स्थापित कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया कहा कि जिले के सर्विलांस अधिकारी सक्रिय रहें बैठक में निर्देश दिए गए कि जनपद में मुर्गी तथा अंडों की आवक रोकने के लिए पुलिस एवं प्रशासन की टीम संयुक्त रूप से कार्यवाही करें पशुपालन विभाग, वन विभाग से सामंजस्य बना कर जनपद में आने वाले प्रवासी पक्षियों तथा जनपद से गुजरने वाले प्रवासी पक्षियों के सैंपल लिए जाएं।
औरैया से ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know