*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर में कोविड वेक्सीनेशन का शुभारंभ*
*डॉ सौरभ श्रीवास्तव को लगाया गया पहला टीका*
गुनौर-25 जनवरी सोमवार को गुनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड वैक्सीन के टीकाकरण का शुभारंभ एस डी एम गुनौर सुरेश कुमार गुप्ता,तहसीलदार सुश्री दिब्या जैन,नायब तहसीलदार आकाश नीरज, डॉ आशीष तिवारी,वेदनारायण शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा,डॉ सौरभ श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष भाजपा अमानगंज ,संजय तिवारी महामंत्री महामंत्री ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुनौर की उपश्थिति में किया गया।
सर्वप्रथम मां वीणावादिनी का पूजन अर्चन करने के पश्चात फ़ीता काटकर कोविड टीकाकरण कक्ष का उद्घाटन किया गया,उद्घाटन के पश्चात टीकाकरण की शुरुआत डॉ आशीष तिवारी के मार्गदर्शन में कई गई इस दौरान शासन द्वारा निर्धारित ममपदंडो के तहत चिन्हित लोगो का बारी बारी से डॉ विनय शंकर पाठक द्वारा थर्मल स्कैनिंग,नीता ढतारिया द्वारा रजिस्ट्रेशन,राम प्यारी रावत स्टॉप नर्स,पुष्पा वर्मा ए एन एम,लक्ष्मी शिवहरे ए एन एम द्वारा टीकाकरण एवं पूर्णिमा स्टॉप नर्स द्वारा ऑब्जर्वेशन,रावेन्द्र पांडेय तथा राकेश वर्मा सुरक्षा ब्यवस्था एवं अनिकेत बाल्मीकि द्वारा साफ सफाई की डयूटी निभाई गई।
डॉ आशीष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बारी बारी से विभाग द्वारा चिन्हित लोगो का टीकाकरण किया जाएगा,कोविड टीकाकरण केंद्र में तीन कक्ष बनाए गए है,रजिस्ट्रेशन ,टीकाकरण और ऑब्जरवेशन कक्ष ।100लोगो की लिस्ट भेजी गई है जिनमे स्वास्थ्यकर्मियों के नाम है सबको फोन के माध्यम से सूचना दी गई है जिनमे से 34 लोग उपस्थित हुए जिनका विधिवत टीकाकरण करने के पश्चात आधे घंटे के लिए आब्जर्वेशन कक्ष में रखने के पश्चात छुट्टी कर दी गई है।
कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के शुभारंभ अवसर पर पत्रकार बन्धु, अस्पताल स्टॉप एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
लंबे इटजार के बाद कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण होने से गुनौर में खुशी का माहौल है।
हिंदी संवाद न्यूज़ जिला ब्यूरो रजनीश नामदेव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know