औरैया // स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान की शुरुआत शनिवार को 50 शय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय से हुई कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने शपथ दिलाई कि कुष्ठ रोगियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा हाथ मिलाएं, कुष्ठ मिटाएं के माध्यम से समाज को कुष्ठ रोग से मुक्त करने का संकल्प लिया और बताया कि यह अभियान 13 फरवरी तक चलेगा गाँव स्तर पर बैठकें आयोजित कर लोगों का भ्रम दूर किया जाएगा जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ सुधांशु दीक्षित ने बताया कि यदि समय से जांच और इलाज किया जाए तो ये बीमारी ठीक हो जाती है अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिशिर पुरी ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त करना है जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ. विशाल ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर लगाया गया जनपद में 44 मरीज हैं सात माह में 16 लोगों को इस रोग से मुक्ति मिली है
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know