NCR News:देश में केरल को छोड़कर ज्यादातर राज्यों में कोरोना के केस कंट्रोल में हैं। केरल 68 हजार 990 एक्टिव केस के साथ टॉप पर है। 52 हजार 653 एक्टिव केस के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। चिंता की बात ये भी है कि महाराष्ट्र में इतने केस 12 करोड़ 20 लाख की आबादी पर हैं, जबकि केरल की आबादी महज 3.5 करोड़ है। यानी आबादी के हिसाब से तुलना करें तो केरल में महाराष्ट्र से तीन गुना एक्टिव केस हैं।देश में रविवार को 13 हजार 962 नए केस आए, 14 हजार 513 मरीज ठीक हुए और 145 की मौत हो गई। अब तक कुल 1.05 करोड़ केस चुके हैं, 1.02 करोड़ ठीक हो चुके हैं और 1.52 लाख की मौत हो चुकी है। अब सिर्फ 2.05 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।यहां रविवार को 246 संक्रमित मिले, 385 लोग ठीक हुए और आठ की मौत हो गई। अब तक 6.32 लाख लोग संक्रमण की चपेट में चुके हैं। इनमें 6.19 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 746 मरीजों की मौत हो चुकी है। 2544 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने