बलरामपुर प्राइज़ मनी क्रिकेट टुर्नामेंट फाइनल मैच में मुख्य अतिथि सांसद राम शिरोमणि वर्मा एंव शाबान अली ने पुरष्कार वितरण कर टुर्नामेंट का किया समापन ।
जनपद बलरामपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे बलरामपुर प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 के फाइनल मुकाबले में मुख्यअतिथि सांसद राम शिरोमणि वर्मा शाबान अली ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।टुर्नामेंट आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि रहे सांसद राम शिरोमणि वर्मा,शाबान अली,डा कय्यूम साहब ,डॉ तारिक़ साहब आदि का पुष्प माल एंव बैच लगाकर शानदार स्वागत किया।सांसद एंव अध्यक्ष प्रतिनिध शाबान अली ने बलरामपुर प्राइज़ मनी क्रिकेट आयोजकों द्वारा एक नई परम्परा की नींव रखते हुए खेल खेल में गरीब लड़कियों की शादी विवाह में पांच प्रकार की वस्तुओं का उपहार दान करने के साथ ही साथ खेल को बढ़ावा देने का कार्य किया जो कि एक अनोखी पहल तो है ही साथ ही साथ खेल खेल में गरीब की मदद करने की ओर बढ़ाया गया ऐतिहासिक क़दम अति सराहनीय भी है।आज फाइनल मैच केबीएफ इटियाथोक एंव स्पार्टन क्लब बलरामपुर के बीच खेला गया जिसमें केबीएफ क्लब की टीम ने स्पार्टन क्लब बलरामपुर को हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया।विजेता टीम को 31 हज़ार एंव उप विजेता टीम को 15 हज़ार का पुरष्कार दिया गया।एंव यूनिक टेलर शादाब खान ने विजेता टीम को ट्रॉफी दिया
ऑफ द सीरीज का 21 सौ रुपये का पुरुष्कार तारिक पठान ने दिया।
इस अवसर पर सांसद राम शिरोमणि वर्मा शाबान अली डॉ अब्दुल कय्यूम डॉ तारिक सिद्दीकी,करीमुल्लाह अशरफी,यूनिक टेलर शादाब खान,इरफान पठान,तारिक पठान,शफ़ीक़ अहमद ,पत्रकार बंधुओं इक़बाल पत्रकार,साबिर अली पत्रकार,सुनील दत्त श्रीवास्तव,आयोजक कमेटी के अतिउररहमान गुड्डू,दानिश,अम्पायर महताब जमील,लईक अंसारी,मो चांद आदि सहित तमाम समान्नित दर्शक गण उपस्थित रहे।
आनन्द मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know