*

!!.विश्व में धार्मिक आस्था का केंद्र सिद्ध तीर्थ श्री हनुमान बाटा धाम पवई: 111 दिवसीय अखंड रामधुन संकीर्तन महायज्ञ की सातवीं वर्षगांठ 11 एवं 12 जनवरी को दो दिवसीय धार्मिक आयोजन होंगे, जनता जनार्दन एवं श्रद्धालु विनती लगाकर मांगते आशीर्वाद.!!*

*बुंदेलखंड के दिग्गज नेता, कॉपरेटिव बैंक पन्ना के पूर्व अध्यक्ष संजय नगायच ने भव्य श्री राम मंदिर के पुण्य कार्य में सहभागी होने की अपील*



भोपाल l विश्व में धार्मिक आस्था का केंद्र बना श्री हनुमान बाटा धाम पवई मध्य प्रदेश के जिले में है l मंदिर में लोग अपनी बिनती लगाकर ईश्वर से वरदान मांगते हैं l विश्व में आस्था व श्रद्धा के केंद्र चंदेल कालीन प्राचीन सिद्धस्थल श्री हनुमान भाटा पवई जो दुर्गम पहाड़ी पर स्थित है जिसके विकास और प्रसिद्धि के लिए निरंतर हनुमान भाटा भक्त मंडल समिति द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं । श्री हनुमान भाटा लाखों श्रद्धालुओं की आस्था एवं श्रद्धा का केंद्र है जिसमें लगभग 1000 वर्ष पुरानी श्री हनुमान जी महाराज, श्री नरसिंह भगवान एवं श्री महाकालेश्वर भगवान की भव्य आदमकद मूर्तियां विराजमान है l वर्ष 2000-14-15 में क्षेत्र के भक्तों की अगाध श्रद्धा एवं भक्ति की पराकाष्ठा के रूप में 111 दिवसीय अखंड रामधुन संकीर्तन महायज्ञ का ऐतिहासिक अनुष्ठान आयोजित हुआ था l जिसमें लगभग डेढ़ लाख लोगों का भंडारा और भगवान श्री रामजानकी मंदिर निर्माण की आधारशिला गृहस्थ संत परमपूज्य स्व. देवप्रभाकर शास्त्री जी के कर कमलों से रखी गई थी उसके बाद से जनता जनार्दन सहित विदेशी सैलानी भी नववर्ष सहित वर्ष भर धार्मिक आयोजनों में अवसर पर भी लाखों भक्त हनुमान भाटा जाकर के दर्शन करते आ रहे हैं और नव वर्ष पर यहां मेला लगता है, तभी से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 111 दिवसीय अखंड रामधुन संकीर्तन महायज्ञ की सातवीं वर्षगांठ पर इस वर्ष 11 एवं 12 जनवरी धार्मिक आयोजन होंगे l पहले दिन 11 जनवरी को बैठकी और 12 जनवरी को पूर्णाहुति शांति एवं भंडारा 24 घंटे की अखंड रामधुन संकीर्तन महायज्ञ का पावन पुनीत आयोजन हनुमान भाटा भक्त मंडल समिति द्वारा किया गया है l निर्माणाधीन श्री राम मंदिर का कार्य भव्यता से चल रहा है l बुंदेलखंड के दिग्गज नेता, कॉपरेटिव बैंक पन्ना के पूर्व अध्यक्ष संजय नगायच ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं, क्षेत्रवासियों को 111 दिवसीय अखंड रामधुन संकीर्तन महायज्ञ की सातवीं वर्षगांठ पर 24 घंटे की अखंड रामधुन संकीर्तन महायज्ञ दिनांक 11 जनवरी को आयोजित बैठकी एवं 12 जनवरी को शांति, पूर्णाहुति एवं भंडारा के आयोजित कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे। साथ ही कॉपरेटिव बैंक पन्ना के पूर्व अध्यक्ष संजय नगायच ने भव्य राम मंदिर के पुण्य कार्य में श्रद्धालु एवं जनता से सहभागी होने की अपील भी की है l

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने