NCR News: पुलिस के मुताबिक एयर फोर्स पुलिस हेड क्वार्टर रेस कोर्स की ओर से शिकायत दर्ज करायी गई थी। जिसमें बताया गया फर्जी नियुक्ति करने का एक रैकेट चल रहा है। जांच में पता चला त्रिलोकपुरी क्षेत्र निवासी थान सिंह और एयरफोर्स कर्मी चक्रवीर चौधरी इस रैकेट में शामिल हैं। एयरफोर्स से बर्खास्त किए जा चुके शख्स को अरेस्ट किया गया है। वह इंडियन एयरफोर्स और रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगता था। आरोपी की पहचान चक्रवीर चौधरी (35) के तौर पर हुई जो मूलरुप से आगरा यूपी का रहने वाला है। आरोपी पर अठारह लोगों को धोखा देने का आरोप है, जिसके खिलाफ साल 2015 में आर्थिक अपराध शाखा ने मुकदमा दर्ज किया था।जो एयरफोर्स और रेलवे में नौकरी दिलाने का झूठा वादा कर लोगों से रकम ऐंठ रहे हैं। इस तरह वे 2.7 करोड़ रुपए ठग चुके थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know