कैम्प लगाकर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड
पन्ना जिला की तहसील पवई अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़वारी मैं सिवर लगाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं कॉमन सर्विस सेंटर मुड़वारी के संचालक सुरजीत नामदेव ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें पात्र लाभार्थी को पांच लाख रुपये तक के नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिलती है। केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक परिवार में आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड पहुंचे। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इस काम में सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के साथ ही सहायक सचिव, आशा कार्यकर्ता के साथ गांवों में पहुंचकर कैंप लगाकर लाभार्थियों के कार्ड एक्टिवेट करने में लगे हैं। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत अभियान में जिले में चिन्हित परिवारों में प्रत्येक लाभार्थी का गोल्डन कार्ड बनाया जाना अतिआवश्यक है। तभी लोगों को योजना का लाभ मिल पाएगा।
हिंदी संवाद न्यूज़ जिला ब्यूरो रजनीश नामदेव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know