टूटी सड़के, बहता गंदा पानी विकास भवन के अगल बगल की बनी पहचान
विकास को मुंह चिढ़ा रहा विकास भवन के आसपास का इलाका
बहराइच। जिले में विकास का जिम्मा उठाए विकास भवन के आसपास का एरिया बदहाल अवस्था में है। सड़के उजड़ी है, किनारे जलभराव है, नालियां टूटी है। वह भी तब जब आये दिन विकास भवन में अधिकारियों की बैठके होती है। विकास का एजेन्डा तय होता है, बड़े-बड़े दावे किये जाते है। हालत यह है कि विकास भवन के मुख्य द्वारा की सड़क पर ही बड़े-बड़े गड्ढ़े है। बगल में माधवरेती जाने वाली सड़क की भी हालत दयनीय है। सड़क के जलभराव है व गड्ढ़े विकास का मुंह चिढ़ा रहे है। चित्र में छपी यह फोटो विकास भवन के बगल की है। जहां सड़क किनारे पानी भरा साफ नजर आ रहा है। सड़क भी खस्ताहाल है। जिसके चलते न केवल कालोनी में रहने वाले सरकारी कर्मियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है बल्कि इस झमेले का खामियाजा पड़ोस के एक दर्जन गांवों को भी भुगतना पड़ रहा है। विकास भवन से ही माधवरेती, शेखदहीर मार्ग जाता है। जिसके चलते इस मार्ग पर लगभग दर्जनों गांवों के लोगों का आना जाना बना रहता है। बावजूद इसके आज तक न तो अधिकारियों की नजरे इस समस्या पर इनायत हुई और न ही सड़क निर्माण विभाग के अधिकारी भी इस पर ध्यान दे रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टूटी सड़के व बहते गंदे पानी के चलते आवागमन में समस्यायें हो रही है बावजूद इसके इस समस्या पर किसी अधिकारी का ध्यान आज तक नहीं गया।
बहराई तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know