गंगापार क्षेत्र में बनने जा रहे नए फाफामऊ थाने के अंतर्गत कुल 166 गांव आएंगे। जिनमें रहने वाले करीब दो लाख की आबादी इसके दायरे में होगी। शनिवार को थाने की स्थापना के संबंध में राज्यपाल की मंजूरी संबंधी पत्र पुलिस अफसरों के पास पहुंच गया। जिसके बाद स्थापना का कार्य शुरू कर दिया गया।
फिलहाल पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक, फाफामउऊ चौकी के पुराने भवन से ही थाने के कार्य संपादित किए जाएंगे। बाद में स्थान की उपलब्धता पर नए भवन का निर्माण कराया जाएगा। अफसरों ने बताया कि नए थाने के अंतर्गत कुल 166 गांव आएंगे। इनमें सोरांव थाना क्षेत्र के 148 व फाफामऊ कस्बा अंतर्गत स्थित 18 गांव शामिल हैं। इन गांवों में रहने वाले कुल 1.73 लाख लोग थाने के दायरे में होंगे। क्षेत्रफल की बात करें तो फाफामऊ थाने का कुल क्षेत्र 184 वर्ग किमी होगा।
जिले में 40 हो जाएगी थानों की कुल संख्याफाफामऊ थाना बनने के बाद जिले में थानों की कुल संख्या 40 हो जाएगी। यह गंगापार क्षेत्र का 13वां थाना होगा। फिलहाल शहर में 15, गंगापार में 12 व यमुनापार में 12 थाने स्थित हैं
इंस्पेक्टर रैंक का होगा थाना, यह होगा संख्याबलअफसरों ने बताया कि फिलहाल जो प्रस्तावित योजना के मुताबिक थाने का प्रभारी इंस्पेक्टर रैंक का अफसर होगा। जहां दो एसआई, नौ हेड कांस्टेबल, 15 कांस्टेबल, तीन कंप्यूटर ऑपरेटर, तीन फॉलोअर तैनात किए जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know