पन्ना में शीघ्र बनेगा नवीन श्रमोदय आवासीय विद्यालय-मंत्री श्री सिंह



पन्ना 21 जनवरी 21/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा किए गए प्रयासों से पन्ना में 130 करोड रूपये की लागत से निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में बजट प्रावधान किया गया है। मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल की 32वीं बैठक में बजट का प्रावधान किया जा चुका है।

जिले में शिक्षा की समुचित व्यवस्था न होने के कारण बेहतर शिक्षा के लिए श्रमिकों के बच्चों को क्षेत्र से बाहर बडे शहरों में जाकर शिक्षा ग्रहण करना पडता था। इनमें गरीब परिवारों के बच्चे संसाधन के अभाव के कारण बीच में ही पढाई छोड देते थे। नवीन श्रमोदय आवासीय विद्यालय स्थापित हो जाने से जिले में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। नवीन श्रमोदय आवासीय विद्यालय खोले जाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है। शीघ्र ही विद्यालय स्थापित होकर श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने