बच्चो की मुस्कान रविवार की कक्षाये श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा प्र अ (सुआगाढा2 अंग्रेजी माध्यम संविलन उच्च प्राथमिक विधालय ) ने बच्चो के घर के द्वार पर ही पढाया जिससे बच्चे स्कूल नही आ पा रहे है कोरोना के कारण नन्हे मुन्हे बच्चे पूर्णिमा मिश्रा ने आज रविवार को लगाई क्लास और बच्चो को पढाया बच्चे बहुत खुश हुये इधर उधर खेल रहे थे बच्चे आकर बैठे और पढाई की बच्चे अपनी टीचर को अपने घर पर देखकर और पढाने से बहुत हुये खुश हर रविवार को लगेगी बच्चो की मुस्कान क्लास जिससे बच्चे नई नई चीजे सीखे और खूब पढे बच्चो के माता पिता हुये खुश और पूरा सहयोग दे रहे है आज श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा ने बच्चो को स्वच्छता के बारे मे बताया साथ ही राईम्स बुक रीडिग्स अक्षर ज्ञान कहानिया भी सुनाई और घर पर कैसे पढे के साथ साथ राष्ट्रीय पर्वो के बारे मे भी बताया पूर्णिमा मिश्रा खेल खेल मे केसे मुस्कान के साथ पढे मन लगाकर यही है रविवार की बच्चो की मुस्कान क्लास
रविवार को घर पर लगाई गयी बच्चों की क्लास बच्चों में खुशी की लहर
Unknown
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know