उतरौला (बलरामपुर)
एच आर ए इंटर कॉलेज उतरौला में यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि अपराध निरीक्षक मोहम्मद यासीन खान ने बच्चों से कहा कि पैदल, साइकिल या मोटरसाइकिल से स्कूल आते-जाते समय हमेशा सड़क के बांए तरफ किनारे चलें। ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट के बगैर मोटरसाइकिल ना चलाएं। वाहन के सभी कागजात अपने पास या मोबाइल में रखें। असावधानी के कारण बड़ी संख्या में हर वर्ष लोग सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं। सड़क पार करते हुए पहले दोनों तरफ, फिर बाएं और दाएं देखें, उसके बाद सड़क पार करें। कभी भी सड़क को दौड़कर पार न करें। अपनी साइकिल के ब्रेक, घंटी व रिफ्लेक्टर को हमेशा सही रखें। बस के पायदान, दरवाजे या बस के पीछे लगे जाल या छत पर बैठकर सफर न करें। नाबालिग बच्चे वाहन न चलाएं। चौराहे पर पैदल सड़क पार करते हुए जेब्रा लाइन का प्रयोग करें। विद्यालय जाते समय बस या टेंपो की खिड़की से अपना हाथ या सिर बाहर न निकालें। 
बालिकाओं को यातायात नियमों के साथ महिला सशक्तिकरण महिला हेल्प डेस्क वूमेन पावर लाइन आदि से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन महताब  आलम हम अध्यक्षता प्रबंधक अंसार अहमद खान ने किया।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने