*प्रेस विज्ञप्ति-1*
*दिनाँक:12.01.2021*

*नगरपालिका सीमा विस्तार पर आधा दर्जन गांव ने किया विधायक नंदकिशोर गुर्जर का स्वागत, कहा विधायक के विजन पर है पूरा भरोसा, नगर निगम बनने से लोनी का होगा चहुंमुखी विकास, विधायक ने जताया आभार, कहा लोनी को बनाएंगे नम्बर 1 विधानसभा*

लोनी नगर पालिका की सीमा विस्तार के फैसले पर  विधायक नंदकिशोर गुर्जर का मंगलवार को लोनी देहात के अगरोला, खानपुर, इलायचीपुर, खुदाबांस आदि गांवों में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान राजनीति के तहत फैलाई जा रही भ्रांतियों को विधायक ने दूर किया। वहीं स्थानीय ग्रामवासियों ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम सभी एकमत में आपके विकास के विजन के साथ है।

*"70 साल लोनी को नरक में ढकेलने वाले विकासविरोधी नेताओं को हजम नहीं हो रहा है लोनी का विकास:*

विधायक नंदकिशोर गुर्जर के अगरोला, खानपुर, इलायचीपुर, खुदाबाँस  ग्राम पंचायत क्षेत्र में पहुंचने पर ग्रामवासियों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने संबोधन में कहा कि *आज लोनी का कायाकल्प हुआ है। 70 साल तक  लोनी पिछड़ा हुआ था तो इसके लिए पूर्व के जनप्रतिनिधि जिम्मेदार थे जो 18 लाख की आबादी में एक डिग्री काॅलेज तक नहीं ला पाये। आज तीन डिग्री काॅलेज है। 2 राजकीय काॅलेज तैयार हो चुके है। प्राथमिक विद्यालय की स्थिति दुरूस्त हुई है।  तकनीकी शिक्षा के लिए हमने शब्लू गढ़ी में आईटीआई तैयार करवाया है। चिकित्सा क्षेत्र में भी अभूतपूर्व कार्य हुआ है। हमारा सामुदायिक केंद्र का विस्तारीकरण हो या फिर निर्माणाधीन 100 बेड का अस्पताल। आज लोनी आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे है। घिटोरा से गनोली, चिरोड़ी, पावी, अशोक विहार, तिराहा रोड़, पुश्ता मार्ग हर जगह पूर्व के जनप्रतिनिधियों द्वारा जानबूझकर नरक बना कर रखा गया था लेकिन हमने शिक्षा, चिकित्सा, सड़क बिजली, पानी, लाइट्स आदि सभी क्षेत्रों में हरसंभव कोशिश कर इसे स्वर्ग बनाने का कार्य किया है जो कुछ लोगों का हजम नहीं हो रहा है।*


*विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गिनाएं सीमा विस्तार के फायदे, ग्रामीणों ने कहा दूर हुई भ्रांतियां*:

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ग्रामवासियों द्वारा फैसले का स्वागत करने और सम्मानित करने पर आभार जताते हुए कहा कि *लोनी के नगर निगम बनने का मार्ग प्रशस्त होने पर लगातार संबंधित गांवों में खुशी का माहौल है। लगातार मेरे आवास पर आकर आप लोगों के द्वारा मान-सम्मान दिया जा रहा है। चंद लोग राजनीतिक और निजी स्वार्थ के लिए लोनी को पिछड़ा रखना चाहते है। हमारा विजन गांव को स्वर्ग बनाने ल है , लोनी को नम्बर एक बनाने का है। हमारे सभी गांव बिना किसी भौगोलिक एवं सामाजिक परिवर्तन के सभी सुविधाओं से लैस स्मार्ट एवं हाईटेक गांव होंगे। इनमें जल निकासी, सड़क, शुद्ध पेयजल, मॉडल स्कूल, मॉडल पंचायत घर, जनसेवा केंद्र, डाकघर, बैंक, आदि सुविधा ग्रामीणों को गांव में ही प्राप्त होगी।  स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट विलेज  बनाए जाएंगे।  देहात में रोजगार के अवसरों के अतिरिक्त घर-घर से कूड़ा उठाया जाएगा। सीवर, पार्क से लेकर हर तरह की मूलभूत सुविधाएं ग्रामवासियों को मिलेगी। युवाओं को यह बात समझना होगा कि क्या फायदा है? क्योंकि लोनी आज बदल रहा है तो इसमें क्षेत्र के युवाओं का अहम योगदान है। जो लोग कह रहे है टैक्सराज आ जायेगा क्या वो बताएंगे पूर्व के गांवों के नगरपालिका में शामिल होने पर कोई टैक्सराज आया है? निजी स्वार्थ के लिए गांव देहात का विकास रोकने वाले वहीं लोग है जिन्होंने लोनी की तस्वीर क्राइम कैपिटल और मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर क्षेत्र के रूप में स्थापित की थी।*

विधायक नंदकिशोर गुर्जर के संबोधन के बाद सभी गांवों ने एक स्वर में विधायक के विजन को सही ठहराते हुए कहा कि *वाकई आज लोनी नरक से निकल रही है। हर क्षेत्र में विकास दिख रहा है और इसका श्रेय माननीय विधायक जी को जाता है। क्षेत्र के नगर निगम बनने से सचमुच गांव देहात के लिए अवसर के द्वार खुलेंगे। इसलिए हम विधायक जी के विजन के साथ मजबूती से खड़े है।*

इस दौरान भाजपा नेता पण्डित ललित शर्मा ने 3 साल के दौरान लोनी के हर विभाग में हुए विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने