ब्लाक जरवल में सम्पन्न हुई बाल संरक्षण समिति की बैठक 
बहराइच 30 जनवरी। मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद के विकासखण्ड जरवल मेें खण्ड विकास अधिकारी आसाराम वर्मा की अध्यक्षता में ब्लाक बाल संरक्षण समिति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा समेकित बाल संरक्षण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इसके अलावा सुरक्षा से सम्बंधित विभिन्न टोल फ्री नम्बर 1090,1098,181,112, गुड टच बैड टच एंव आत्म सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की गयी। महिला कल्याण अधिकारी रागिनी विश्वकर्मा द्वारा बाल अधिकार एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन इत्याादि के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। 
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षाधिकारी, ए0डी0ओ0 पंचायत एवं अवर अभियंता लघु सिंचाई विभाग, बाल कल्याण अधिकारी, ग्राम प्रधान, सुपरवाइजर आशा एवं आगनबाड़ी कार्यकत्री सहित आमजन मौजूद रहे।


तहसील कैसरगंज से रूपनारायण यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने