श्रीदत्तगंज। आदर्श नपाप उतरौला के प्रमुख चौराहे का हाल बदहाल है। नगर में घुसते ही प्रमुख चौराहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी क़े पास वर्षों से टूटी दीवाले इसकी बदहाली का बयान करती है।
शासन द्बारा नपाप उतरौला को आदर्श नगर पालिका घोषित कर रखा है। नपाप के अध्यक्ष मोहम्मद इदरीस खान की मौत के बाद इसके प्रशासक अपर जिलाधिकारी बनाते गए। अपर जिलाधिकारी के प्रशासक बनने पर उतरौला वासियों को व्यवस्था में सुधार की आस जगी थी। लेकिन यहां की व्यवस्था निरन्तर बिगड़ती जा रही है। नगर में घुसते ही श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौराहा प्रमुख चौराहा होने के बाद इसकी टूटी दिवालो की मरम्मत नपाप नहीं करवा सका।
इससे उतरौला आने वाले लोगों के सामने इसकी बदहाली स्वयबया करती है। प्रमुख चौराहा होने पर विभिन्न राजनीतिक दल यहां पर प्रर्दशन करते हैं और पुलिस बूथ होने से अधिकारी यहां बैठते रहते हैं लेकिन इसकी बदहाली दूर करने का किसी ने प्रयास नहीं किया।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know