पुलिस बल के बिना लावारिस पुलिस सहायता केंद्र देवेन्द्रनगर*

*शोपीस मात्र रह गया देवेंद्रनगर पुलिस सहायता केंद्र*

*जिले के मुखिया कलेक्टर,एसपी से की नगरवासियों ने मांग*





 देवेन्द्रनगर:- देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत नेशनल हाइवे 39 मैन तिराहा अस्पताल परिसर के अंदर बना पुलिस सहायता केंद्र अब शोपीस मात्र बनकर रह गया है जहाँ पहले वहां पर अतिरिक्त बल के तौर पर एक प्रधान आरक्षक सहित दो पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा तैनात किया गया था लेकिन पिछले दो तीन महीनों से सहायता केंद्र बिना पुलिस के सहारे लावारिस हो गया है। गौरतलब है कि देवेंद्रनगर के सभी पत्रकारों ने एवं व्यापार मंडल के लोगों ने पन्ना जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी व तत्कालीन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से व विधायक शिवदयाल बागरी से  मैन चौराहा में पुलिस सहायता केंद्र की मांग की गई थी जिस पर सभी ने व पुलिस अधीक्षक ने तत्परता से सहायता केंद्र खोले जाने के आदेश दिए और लाइन से सहायता केंद्र के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती भी की गई किंतु कई महीनों से सहायता केंद्र में किसी भी जवान की तैनाती नहीं है जबकि मैन चौराहा  देवेंद्रनगर में दिन रात भीड़भाड़ रहती है और वाहन के भारी आवागमन के कारण दुर्घटना की संभावना रहती है क्योंकि रोड में ही अधिकांश दुकानें देवेंद्रनगर में लगी हुई है। अतः पुलिस अधीक्षक पन्ना से पुलिस सहायता केंद्र में बल तैनात करने की मांग नगरवासियों द्वारा की जा रही है। व विधायक शिवदयाल बागरी व कलेक्टर पन्ना की ओर ध्यान आकृष्ठ कराया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने