चित्रकूट / कर्वी

जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में आयुष औषधियों के क्रय संबंधी व जिला एड्स समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार से कहा कि एचआईवी, एड्स कार्यक्रम के विभिन्न घटकों में किए गए कार्यों में वित्तीय स्थिति पर जो शासन से दिशा निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार कार्यक्रम कराए जाएं। गाइड लाइन के अनुसार जन जागरूकता कार्यक्रम कराएं जाते हैं जिसमें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, विश्व रक्तदाता दिवस, अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस, शैक्षिक रक्तदान दिवस, विश्व एड्स दिवस, राष्ट्रीय महिला दिवस आदि कार्यक्रम कराए जाएं।उन्होंने कहा कि टीबी रोग खोज अभियान के अंतर्गत जो मरीजों का चिंहीकरण किया जा रहा है उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए जिला क्षय रोग अधिकारी को निर्देश दिए कि जहां पर श्रमिक वर्ग के परिवार निवास कर रहे हैं वहां पर नियमित रूप से जांच करा कर स्वास्थ्य लाभ दिलाया जाए।मुख्य चिकित्सा अधिकारी से यह भी कहा कि जो आयुष दवाओं की आवश्यकता है उसी के अनुसार कृय किया जाए तथा समय-समय पर क्रास चेकिंग ही कराई जाए आयुष के दवाओं के क्रय में आयुर्वेद के भी चिकित्सकों को रखा जाए उन्होंने कहा कि जो शासन से निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार कृय किया जाए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी शैलेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पांडेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एन के कुरैचिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आरके करवरिया, जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री ज्ञान चंद शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे





Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने